PM मोदी का US में हो रहा बेसब्री से इंतजार, लेकिन क्यों निराश हैं कुछ भारतीय अमेरिकी?
Advertisement
trendingNow11742962

PM मोदी का US में हो रहा बेसब्री से इंतजार, लेकिन क्यों निराश हैं कुछ भारतीय अमेरिकी?

PM Modi's US Visit: अमेरिका में करीब 45 लाख भारतीय अमेरिकी हैं. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में 2014 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2019 में ह्यूस्टन में भव्य समारोह आयोजित किया गया था. 

PM मोदी का US में हो रहा बेसब्री से इंतजार, लेकिन क्यों निराश हैं कुछ भारतीय अमेरिकी?

Modi's US Visit Schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह शुरू हो रही अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय को भी संबोधित करेंगे, लेकिन इस दौरान लोगों की संख्या अपेक्षाकृत कम रखे जाने से समुदाय के वे नेता निराश हैं, जिन्हें एक बड़ा समारोह आयोजित किए जाने की उम्मीद थी. बता दें अमेरिका में करीब 45 लाख भारतीय अमेरिकी हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में 2014 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2019 में ह्यूस्टन में भव्य समारोह आयोजित किया गया था. मैडिसन और ह्यूस्टन के अलावा हाल में ऑस्ट्रेलिया में भी हजारों भारतीय प्रवासियों की भीड़ ने मोदी का स्वागत किया था. 

'पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं'
इस बार भी शिकागो में उसी तरह का महा-आयोजन करने की शुरुआत में योजना बनाने वाले ‘इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी फाउंडेशन’ के अध्यक्ष भारत बरई ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी वैश्विक भारतीय समुदाय के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं. अब वह सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं.’

बरई ने, ‘प्रधानमंत्री ने (वाशिंगटन) डीसी से अपने प्रस्थान के समय में कुछ घंटों की देरी करके समुदाय के साथ मुलाकात का समय दिया.’ उन्होंने कहा, ‘इसकी पुष्टि 29 मई को की गई. हमें तीन सप्ताह में समारोह के आयोजन के लिए एक उचित स्थान देखना था. हमने (वाशिंगटन में) इस कार्यक्रम के लिए भारतीय अमेरिकी समुदाय के साथ मिलकर बड़े उत्साह से योजना बनाई.’ बहरहाल, इस समारोह में करीब 1,000 लोगों की चुनिंदा सभा ही शामिल हो पाएगी.

रुधिर रोग विशेषज्ञ बरई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल नवंबर में अपनी भावी यात्रा के दौरान शिकागो में एक बड़ी सभा में भाग लेने का समुदाय का निमंत्रण स्वीकार कर लिया था.

'आयोजकों को यह स्पष्ट नहीं था कि राजकीय यात्रा कितनी लंबी होगी'
बरई ने कहा कि शुरुआती संकेत मिले थे कि मोदी 15 से 20 जून के बीच यात्रा कर सकते हैं और समुदाय ने शिकागो में 22,000 की क्षमता वाले यूनाइटेड सेंटर में 17 जून के लिए बुकिंग कर रखी थी. उन्होंने कहा, ‘कुछ सप्ताह बाद संकेत मिला कि यह यात्रा 21 से 25 जून के बीच होगी. हमने शिकागो में 40,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता वाले सोल्जर फील्ड स्टेडियम को 25 जून के लिए और इलिनोइस विश्वविद्यालय को 24 जून के लिए आरक्षित किया था.’

बरई ने कहा कि ‘राजकीय यात्रा से जुड़े कार्यक्रमों और एक निश्चित तिथि पर फैसला व्हाइट हाउस’ करता है, इसलिए भारतीय आयोजकों को काफी समय तक यह स्पष्ट नहीं था कि राजकीय यात्रा कितनी लंबी होगी.

'इसलिए पीएम मोदी के पास शिकागो की यात्रा का समय नहीं है'
मई के मध्य में अमेरिकी प्रशासन ने मोदी की यात्रा संबंधी कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया, जिसके कारण आयोजकों के पास एक बड़ा सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बहुत कम समय बचा. इसके अलावा प्रधानमंत्री को 23 जून को राजकीय यात्रा समाप्त होने के बाद 24 जून को मिस्र भी जाना है. बरई ने कहा कि इसलिए पीएम मोदी के पास शिकागो की यात्रा का समय नहीं है.

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मोदी के लिए जब 22 जून को आधिकारिक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा, तो बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी इसमें शामिल होने के लिए वाशिंगटन पहुंचेंगे.

(इनपुट: न्यूज एजेंसी)

Trending news