VIDEO : जब 'स्पाइडर मैन' ने बचाई छत से लटक रहे बच्चे की जान
Advertisement
trendingNow1404683

VIDEO : जब 'स्पाइडर मैन' ने बचाई छत से लटक रहे बच्चे की जान

पेरिस के इस 'स्पाइडर मैन' को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. लोग युवक के बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.

पेरिस में एक युवक ने बचाई छत से लटक रहे बच्चे की जान. (Screen Grab)

पेरिस : अभी तक आपने स्पाइडर मैन को फिल्मों में देखा होगा या उसकी रोमांचक कहानी सुनी होगी, लेकिन पेरिस के लोगों ने उस समय सही मायने में 'स्पाइडर मैन' को देखा जब एक चार वर्षीय मासूम खेलते हुए एक इमारत की चौथी मंजिल से लटक गया था. 

दक्षिण पेरिस में शनिवार को सुबह के आठ बजे थे कि उसी समय एक छह मंजीले इमारत की चौथी मंजील पर घर की बालकनी में खेल रहा बच्चा बालकनी के बाहर लटक जाता है. वह एक हाथ से रेलिंग के सहारे लटका हुआ था. उसी समय अपनी जान की परवाह किए बगैर मामोउदोउ गसामा नाम का एक युवक स्पाइडर मैन की तरह इमारत पर चढ़ने लगता है और बच्चे को नीचे गिरने से बचा लेता है.

पेरिस के इस 'स्पाइडर मैन' को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. लोग युवक के बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.

बच्चे के माता-पिता ने पहले ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दे चुके थे, लेकिन जबतक टीम मौके पहुंची तबतक बच्चे को युवक ने सुरक्षित कर लिया था. फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी युवक के फिटनेस और साहस की तारीफ कर रहे हैं. पेरिस के मेयर ने भी युवक की तारीफ की और फोन पर उसकी बहादुरी के लिए शुभकामनाएं दी.

पेरिस के मोयर के मुताबिक, 'युवक माली का रहने वाला है, जो नौकरी की तलाश में कुछ महीने पहले पेरिस आया है. मैंने उसे बताया कि आपने जो साहसका परिचय दिया है वह पूरे पेरिस के लिए मिशाल बन चुका है. पेरिस उनके भविष्य के लिए हर संभव मदद करेगा.'

Trending news