दुनिया के रहने लायक टॉप 10 शहरों में भारत का कोई शहर नहीं
Advertisement

दुनिया के रहने लायक टॉप 10 शहरों में भारत का कोई शहर नहीं

दुनिया के रहने लायक टॉप 10 शहरों में भारत का एक भी शहर नहीं है. हालांकि अच्‍छी बात ये है कि दुनिया 10 ऐसे शहर जो रहने के लिहाज से सबसे बुरे हैं उनमें भी भारत का कोई शहर नहीं है. 

रैंकिंग स्थिरता, स्वास्थ्य, संस्कृति और पर्यावरण, शिक्षा और बुनियादी ढांचे को लेकर की गई है. (फाइल फोटो)

न्‍यूयॉर्क : आपको ये जानकार आश्‍चर्य हो सकता है कि दुनिया के रहने लायक टॉप 10 शहरों में भारत का एक भी शहर नहीं है. हालांकि अच्‍छी बात ये है कि दुनिया 10 ऐसे शहर जो रहने के लिहाज से सबसे बुरे हैं उनमें भी भारत का कोई शहर नहीं है.  सबसे अच्‍छे शहरों में पहला नंबर ऑस्‍ट्रेलियाई शहर मेलबर्न का आता है. इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट्स 2017 की रैंकिंग में ये शहर टॉप पर है. यह रैंकिंग स्थिरता, स्वास्थ्य, संस्कृति और पर्यावरण, शिक्षा और बुनियादी ढांचे को लेकर की गई है. मेलबर्न को 100 में से 97.5 नंबर मिले हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना है. इसे 97.4 नंबर मिले हैं. तीसरे पर कनाडा का वैंकूवर है. इसे 97.3 नंबर मिले हैं. 97.2 नंबरों के साथ  कनाडा का शहर टोरंटो चौथे नंबर पर है. पांचवें नंबर पर कैलगिरी और एडिलेड हैं. इन्हें 96.6 नंबर मिले हैं. पर्थ 95.9 नंबरों के साथ सातवें नंबर पर है. ऑकलैंड 95.7 नंबरों के साथ आठवें स्थान पर है. 95.6 नंबरों के साथ  हेलसिंकी नौंवे नंबर पर है. हैम्बर्ग 95 नंबरों के साथ टॉप टेन में सबसे नीचे है.

  1. इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट्स ने जारी की रैंकिंग 
  2. सबसे अच्‍छे शहरों में पहला नंबर मेलबर्न का आता है. 
  3. कराची 40.9 नंबरो के साथ 134 वें नंबर पर है

fallback

यह भी पढ़ें : मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल में 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' हुई प्रदर्शित

रहने के लिहाज से सबसे खराब शहरों में कराची 

अब बात दस ऐसे शहरों की जो रहने के हिसाब से सबसे खराब हैं. इनमें दमिश्क को रहने के मामले में 100 में से 30.2 नबर मिले हैं. यह 140 वें नंबर पर है। लागोस 36 नंबरों के साथ 139 वें नंबर पर है. त्रिपोली 36.6 नंबरों के साथ 138 वें नंबर पर है. ढाका को 38.7 नंबर मिले हैं. यह इस रैंकिंग में 137 वें नंबर पर है. पोर्ट मोरेस्बी 39.6 नंबरों के साथ 136 वें नंबर पर है.अल्जीयर्स और कराची 40.9 नंबरो के साथ 134 वें नंबर पर हैं.हरारे 42.6 नंबरों के साथ 133 वें नंबर पर है.डौला को 44 नंबर मिले हैं. यह 132 वें नंबर पर है. कीव 47.7 नंबरों के साथ 131वें नंबर पर है.

Trending news