हंसल मेहता की 'गांधी' में 'हैरी पॉटर' फेम Tom Felton की एंट्री, ये हॉलीवुड स्टार्स भी होंगे सीरीज का हिस्सा

Harry Potter fame Tom Felton: हंसल मेहता की मोस्ट अवेटेड सीरीज गांधी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में खबर आई है कि डायरेक्टर की सीरीज में हैरी पॉटर फेम टॉम फेल्टन इसका हिस्सा बन गए हैं.  

Written by - Anu Singh | Last Updated : May 2, 2024, 07:17 PM IST
    • हंसल मेहता की सीरीज में 'हैरी पॉटर' के एक्टर की एंट्री
    • कई अन्य विदेशी कलाकार भी आएंगे सीरीज में नजर
हंसल मेहता की 'गांधी' में 'हैरी पॉटर' फेम Tom Felton की एंट्री, ये हॉलीवुड स्टार्स भी होंगे सीरीज का हिस्सा

नई दिल्ली: Harry Potter fame Tom Felton: हंसल मेहता की आगामी सीरीज 'गांधी' में 'हैरी पॉटर' फेम एक्टर टॉम फेल्टन की एंट्री हो चुकी है. भारत में भी 'हैरी पॉटर' के प्रशंसकों की बड़ी तादाद है. खासकर बच्चों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है. टॉम फेल्टन के अलावा कुछ अन्य इंटरनेशनल कलाकारों को भी इस सीरीज में शामिल किया गया है. जो अन्य सात इंटरनेशनल कलाकार इस सीरीज के साथ जुड़े हैं, उनके नाम हैं- लिबी माइ, मॉली राइट, राल्फ एडेनियी, जेम्स मर्रे, लिंडन एलेक्जेंडर, जोनो डेवीस और सिमोन लेनन.

हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खबर

मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इन स्टार्स की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हम शूटिंग कर रहे हैं. टॉम फेल्टन, लिबी माइ, मॉली राइट, राल्फ एडेनियी, जेम्स मर्रे, लिंडन एलेक्जेंडर, जोनो डेवीस और सिमोन लेनन जैसे इंटरनेशनल सितारों से सजी सीरीज का निर्देशन करने को लेकर उत्साहित हूं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hansal Mehta (@hansalmehta)

सीरीज का हिस्सा बनकर खुश हैं टॉम फेल्टन

टॉम फेल्टन ने इस सीरीज से जुड़ने के बाद एक बयान में कहा, 'लंदन में महात्मा गांधी के शुरुआती सालों की कहानी बताने वाली इस सीरीज का हिस्सा बनकर एक्साइडेट हूं. यह इतिहास का महत्वपूर्ण पहलू है, जिसे पहले कभी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया. हंसल मेहता और प्रतीक गांधी के साथ काम करना सम्मान की बात है.'

'इंटरनेशनल कलाकारों को शामिल करना और भी रोमांचक'

डायरेक्टर हंसल मेहता ने इंटरनेशनल स्टार्स को इस सीरीज जोड़ने पर कहा, 'टैलेंटिड कलाकारों के साथ काम करना खास होता है. इस सीरीज में इंटरनेशनल कलाकारों को शामिल करना और भी रोमांचक है. बहुत ही प्यार और मेहनत के साथ बनाई जा रही इस सीरीज को हम दुनियाभर के दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार हैं. इस कहानी को दुनिया के सामने लाने का अवसर पाकर मैं खुद कोसम्मानित महसूस कर रहा हूं.'

ये भी पढ़ें- ऐसी थी '12th फेल' डायरेक्टर की अमिताभ बच्चन के साथ मुलाकात, बोले- 'उनकी वैनिटी वैन के टॉयलेट...'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप 

ट्रेंडिंग न्यूज़