नई दिल्ली: उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में एक बार फिर सुरक्षाबलों पर हमला हुआ है. 48 घंटे के भीतर ये दूसरा मौका है जब, जम्मू कश्मीर में नापाक आतंकी साजिश को अंजाम दिया गया. आतंकी हमले में CRPF के 3 जवान शहीद हो गए हैं.
आतंकी हमले में तीन जवाब शहीद, 6 घायल
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सोमवार को सुरक्षाबलों पर दो जगह हमले किए. हंदवाड़ा में हुए इस आतंकी हमले में CRPF के तीन जवान शहीद हो गये हैं. जबकि, 6 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों में से 4 की हालत गंभीर है.
देश के लिए कुर्बान हो गए ये तीन शूरवीर
शहीद जवानों 92 बटालियन से थे. इनकी पहचान बिहार के रहने वाले कॉन्स्टेबल संतोष मिश्रा, तमिलनाडु के रहने वाले कॉन्स्टेबल चंद्रशेखर और उत्तर प्रदेश के रहने वाले कॉन्स्टेबल अश्विनी यादव के रूप में हुई है.
We salute the valor & steadfast devotion to duty of Shaheed Ct Santosh Kumar Mishra, Shaheed Ct Ashwani Kumar Yadav, and Shaheed Ct Chandra Sekar. C of #92Bn #CRPF who attained martyrdom retaliating a terrorist attack in Handwara, J&K. We stand with the families of our Martyrs. pic.twitter.com/YpoL077dfd
— CRPF (@crpfindia) May 4, 2020
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने हंदवाड़ा के काज़ियाबाद इलाके में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया. कल शाम करीब साढ़े 5 बजे हुए इस हमले के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इलाके की घेराबंदी कर दी गई. इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
सीआरपीएफ ने बताया है कि आतंकियों के हमले में 2 जवान मौके पर ही शहीद हो गए. जबकि एक अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गया. घटनास्थल पर एक और शव मिला है लेकिन अब तक ये साफ नहीं है कि ये शव आतंकी का है या फिर किसी नागरिक का.
CISF पेट्रोल पार्टी पर भी हमला
इसके अलावा आतंकियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके वगूरा नौगाम में भी CISF पेट्रोल पार्टी पर हमला किया. जिसमें एक जवान घायल हो गया. इसके तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई.
इसे भी पढ़ें: ममता के कुशासन से बंगाल में कोरोना संक्रमण चौगुना
इससे पहले 2 मई को हंदवाड़ा में हुए एक आतंकी हमले में सेना के कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद समेत 5 लोग शहीद हो गए थे. पुलवामा में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे.
इसे भी पढ़ें: 5 जवानों की शहादत का बदला ऐसे ले सकता है हिन्दुस्तान, PAK की तबाही के मुख्य 3 प्लान
इसे भी पढ़ें: ढंग से राजनीति भी नहीं कर पाती कांग्रेस, मिनटों में उतर गई कलई!