5 जवानों की शहादत का बदला ऐसे ले सकता है हिन्दुस्तान, PAK की तबाही के मुख्य 3 प्लान

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में लश्कर आतंकियों का एनकाउंटर करते हुए हमारे पांच बहादुर जवान शहीद हो गए. हंदवाड़ा एनकाउंटर में सेना के शूरवीरों ने सीने पर गोली खाते हुए हाफिज़ के राइट हैंड आतंकी समेत दो को जहन्नुम पहुंचा दिया. लेकिन बदला अभी पूरा नहीं हुआ है, 5 बलिदान पाकिस्तान की आख़िरी गलती साबित होगी और अब पाकिस्तान को पराक्रम की पिक्चर दिखाएगा हिंदुस्तान... जानिए, क्या हो सकता है भारत का 3 प्रमुख प्लान

Written by - Ayush Sinha | Last Updated : May 4, 2020, 11:59 PM IST
    • पाकिस्तान की तबाही का मुख्य 3 प्लान तैयार
    • ना'PAK' पर हिन्दुस्तान का ट्रिपल अटैक
    • मारा गया हाफिज़ का 'राइट हैंड' हैदर भाई
    • अब हो सकती है आतंकी हाफिज़ सईद की बारी
    • जल्द बदल सकता है पाकिस्तान का नक्शा
    • अबकी बार-PoK पार: बर्बाद-ए-पाकिस्तान
5 जवानों की शहादत का बदला ऐसे ले सकता है हिन्दुस्तान, PAK की तबाही के मुख्य 3 प्लान

नई दिल्ली: पाकिस्तान को क्या लगता है? वो अपने आतंकियों को भेजकर हिन्दुस्तान के शूरवीरों पर अटैक करता रहेगा और कोरोना काल में हिन्दुस्तान हाथ पर हाथ धरे बैठा रहेगा? ऐसा कतई नहीं है, क्योंकि एक-एक जांबाजों की जान के नुकसान की भरपाई पाकिस्तान को भारी कीमत चुका कर देनी पड़ेगी. हिन्दु्स्तान इस बार पाकिस्तान पर ट्रिपल अटैक करने वाला है.

ये हो सकता है पाकिस्तान की तबाही का प्रमुख 3 प्लान

हर बार हिन्दुस्तान के खिलाफ टेरर अटैक की साजिश रचने वाला पाकिस्तान और उसके आतंकी शायद भूल जाते हैं कि ये 'नया भारत' है, जो घर में घुसकर मारता है. दो-दो बार पाकिस्तान की नापाक हिमाकत का अंजाम सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से भुगतना पड़ा था. हिन्दुस्तान ने बता दिया था कि हम घर में घुसकर मारेंगे लेकिन इसके बावजूद एक बार फिर हंदवाड़ा 5 भारतीय जवानों की शहादत में पाकिस्तान की प्लानिंग सामने आ गई है. लेकिन अबकी पाकिस्तान की इस करतूत के बाद पाकिस्तान के साथ क्या-क्या हो सकता है ये बात पाक उसके आतंकी अच्छी तरह समझ लें...

प्लान नंबर 1). पाकिस्तान पर ट्रिपल अटैक
प्लान नंबर 2). हाफिज़ सईद का सर्वनाश
प्लान नंबर 3). PoK पर भारत का कब्जा

ये बिल्कुल सच है कि इस बार की हुई भूल की सजा पाकिस्तान का नक्शा बदल सकती है. मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज़ सईद के जहन्नुम जाने का वक्त भी आ सकता है और पाकिस्तान तो हिन्दुस्तान की तरफ से ट्रिपल अटैक यानी तीनों सेनाओं की मार झेलनी पड़ सकती है. आपको तफसील से समझाते हैं कि भारत के तीनों प्लान में कितना दम है.

प्लान नंबर 1). CDS और तीनों सेना की रणनीति से तबाह हो सकता है पाकिस्तान

नौसेना, थलसेना और वायुसेना के प्रमुखों ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पाकिस्तान को ये हिदायत दी थी कि कोरोना काल में भारत को कमजोर समझने की भूल ना करे, क्योंकि भारतीय जांबाजों की सेना हर गुस्ताखी का करारा जवाब देगी. शायद पाकिस्तान और उसके नापाक आतंकियों मे ये बात अपने ज़ेहन में नहीं उतारी थी और हंदवाड़ा में ऐसी करतूत को अंजाम दे दिया.

आपको याद दिला दें, कि जब जब भारत के वीर सपूतों को आतंकी साजिश का शिकार बनाने की साजिश रची गई है, उसका अंजाम आतंकिस्तान के लिए तबाही और बर्बादी के अलावा कुछ और नहीं रहा है. यही वजह है कि अबकी बार पाकिस्तान पर ट्रिपल अटैक किया जा सकता है. थल सेना और वायुसेना का ट्रेलर तो आतंकिस्तान ने देख चुका है. लेकिन, अब किसी एक मोर्चे पर प्रहार नहीं बल्कि तीनों सेनाओं की मार पाकिस्तान और उसके आतंकियों पर कहर बनकर टूट सकती है.

2). मारा गया 'राइट हैंड' हैदर भाई, अब हाफिज़ सईद की हो सकती है बारी

हंदवाड़ा हमले से जुड़ी कई बड़ी जानकारी ये सामने आई, सबसे बड़ी बात तो ये बताई जा रही है कि लश्कर चीफ हाफिज सईद ने पाकिस्तान के लाहौर में अपने घर में बैठकर हंदवाड़ा हमले का खूनी प्लान बनाया था. हंदवाड़ा एनकाउंटर में हाफिज सईद का राइट हैंड मारा जा चुका है और अब अगला नंबर हाफिज सईद का हो सकता है.

हंदवाड़ा एनकाउंटर में सेना को बड़ी कामयाबी

हंदवाड़ा एनकाउंटर के दौरान देश के 5 सपूतों की शहादत हुई तो 130 करोड़ हिंदुस्तानियों की आंखें नम हो गईं, लेकिन शूरवीरों ने सर्वोच्च बलिदान देकर भी आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के टॉप कमांडर को मार गिराया. हालांकि, बदला अभी पूरा नहीं हुआ है.

मारा गया आतंकी हाफ़िज़ का 'राइट हैंड' हैदर भाई

कहा जा रहा है कि हंदवाड़ा में 6 आतंकियों के छिपने की खबर थी. जिसमें से 2 को पहले मार गिराया गया, इनमें हैदर भाई भी शामिल है. आतंकी हैदर नॉर्थ कश्मीर में लश्कर का टॉप कमांडर था. हैदर LoC के पास आतंकियों की घुसपैठ में मदद करता था.

आतंकी हैदर के बारे में ज़ी मीडिया को सूत्रों से शुरुआती जानकारी मिली है कि हैदर कश्मीर में लश्कर चीफ आतंकी हाफिज़ सईद का राइट हैंड था. हाफिज के इशारे पर ही वो जम्मू-कश्मीर में बड़े हमलों को अंजाम देता था. यानी हंदवाड़ा एनकाउंटर में हाफिज़ के राइट हैंड का काम सेना ने तमाम कर दिया है और लश्कर आतंकी हैदर के मारे जाने से कश्मीर में लश्कर की कमर टूट गई है.

जेल से रिहा होकर हाफिज़ सईद ने रची नापाक साजिश

पाकिस्तान ने हाल ही में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी और हिंदुस्तान के दुश्मन नंबर वन हाफिज़ सईद को जेल से रिहा कर दिया. न्यूज़ एजेंसी ANI के हवाले से ये बड़ी खबर आई थी कि पाकिस्तान ने कोरोना की आड़ लेकर पाकिस्तान की जेल में बंद कई आतंकियों को रिहा कर दिया है. इनमें लश्कर चीफ आतंकी हाफिज सईद भी शामिल है और हाफिज सईद लाहौर में अपने घर में बैठकर भारत के खिलाफ साज़िशें रच रहा था.

पाकिस्तान की जेल से आतंकी हाफिज को रिहा हुए कुछ ही दिन बीते हैं कि हंदवाड़ा में लश्कर के टॉप कमांडर ने बड़े हमले को अंजाम दे दिया. जो बात सामने आ रही वो ये है इस खूनी प्लान को आतंकी हाफिज सईद ने ही बनाया था.

हाफिज़ के संहार से ही लिया जा सकता है शहादत का बदला

हंदवाड़ा आतंकी प्लान के खुलासे के बाद अब पूरा हिन्दुस्तान आतंकी हाफिज सईद को खुली चेतावनी दे रहा है कि वो अब अपने दिन गिनना शुरू कर दे. क्योंकि ये तय है कि 5 जवानों की शहादत पर हिंदुस्तान की शूरवीर सेना चुप नहीं बैठेगी. अगर हाफिज को जहन्नुम पहुंचाने के लिए लाहौर में भी घुसना पड़े तो सेना इस कदम से पीछे नहीं हटेगी. हैदर के बाद हाफिज का भी नंबर लगाएगी. बस हरी झंडी का इंतज़ार है. यानी प्लान नंबर 2 के तहत आतंकियों के आका हाफिज़ सईद का विनाश हो सकता है.

3). बदलने वाला है पाकिस्तान का नक्शा, अबकी बार-PoK पार

हिन्दुस्तान की सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की, वायुसेना ने एयरस्ट्राइक की, फिर भी पाकिस्तान की आतंकी साज़िशें बंद नहीं हुई. यानी ये बात साफ हो चुका है कि पाकिस्तान को अब पीओके वाला इंजेक्शन लगाने का वक्त आ चुका है. इसकी शुरुआत भी भारत ने कर दी है. गिलगित-बाल्टिस्तान पर भारत ने आतंक के पनाहगार मुल्क पाकिस्‍तान को करारा जवाब दिया है. हिन्दुस्तान ने दो टूक शब्दों में कहा है कि कि पाकिस्तान तुरंत गैर-कानूनी कब्‍जा खाली कर दें.

'PoK के लिए दे देंगे जान'

पाकिस्तान को भारत ने आज एक बार फिर चेतावनी दी है, लेकिन ये पहली बार नहीं है. आपको पिछले साल 2019 के अगस्त महीने की 5 तारीख को जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद पहली बार देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में खड़े होकर कहा था. "पीओके हमारा है और पीओके के लिए हम जान भी दे देंगे."

'पाकिस्तान से सिर्फ PoK पर बात'

इसके कुछ दिन बाद ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी यही संकल्प देश के सामने दोहराया, उन्होंने भी कहा था. 'पीओके हमारा है, और पाकिस्तान से अब बात होगी तो सिर्फ पीओके पर होगी.'

हंदवाड़ा एनकाउंटर पाकिस्तान की आख़िरी गलती साबित हो सकती है, अगर आप ये सोच रहे हैं कि कैसे तो समझिए.. हिंदुस्तान की सेना कभी ना भूलने वाला पराक्रम दिखा सकती है. तब आपको हिंदुस्तान का पीओके संकल्प ज़रूर ध्यान में रखना चाहिए. ये इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि सेना पहले ही साफ कर चुकी है कि वो पीओके में एक्शन के लिए तैयार है. बस सरकार से मंज़ूरी मिलने का इंतज़ार है.

आपको याद दिला दें, जब कुछ महीने पहले ही देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बॉर्डर पर कुछ बहुत बड़ा होने का संकेत दिया था. उन्होंने PoK पर ये भी कहा था कि प्लान बताया नहीं जाता है उसे अंजाम दिया जाता है, तो क्या सचमुच प्लान को अंजाम देने का वक्त आ चुका है.

सेना तैयार, फैसले का इंतज़ार

आपको यहां ये भी जानना आवश्यक है कि आखिर PoK से पाकिस्तान का कब्जा हटवाना क्यों जरूरी है. PoK में आतंकवादी संगठनों के टेरर कैम्प हैं. PoK में भारत में घुसपैठ के लिए आतंकियों के लॉन्चिंग पैड हैं और PoK में अभी भी 350 के करीब आतंकी भारत में घुसपैठ को तैयार हैं.

तो क्या ये सही मौका नहीं है

सबसे बड़े सवाल तो यही हैं कि क्या पाकिस्तान को पीओके में घुसकर सबक सिखाने का यही सही मौका है? क्या PoK में स्ट्राइक करके यहां से पाकिस्तान का वजूद मिटाने का ये सबसे बेहतर वक्त है? और क्या PoK को फिर से भारत में शामिल करने से ही पाकिस्तान को उसकी अपनी औकात समझ आएगी?

अभी भारत कोरोना जैसे अदृश्य दुश्मन के खिलाफ भी सबसे बड़ी जंग लड़ रहा है और इसमें सेना भी शामिल है. तो हो सकता है कि ऑपरेशन पीओके में कुछ वक्त लगे, लेकिन ये सच है कि पीओके भारत का संकल्प है, सौगंध है, और हिंदुस्तान बिना पीओके के अधूरा है. देश के रक्षामंत्री और गृहमंत्री ने भी संकेत दिये थे, अब बस इंतजार है तो पाकिस्तान के पैरों तले जमीन खींचकर आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाने का. इस तीसरे प्लान से भी पाकिस्तान से सबसे बड़ा बदला लिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: हमारे जवानों के खून की भारी कीमत चुकाएगा दुश्मन, शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

पाकिस्तान शायद ये बात भूल रहा है कि भारत अब वो देश नहीं, जो चुपचाप आतंकी साज़िशें सहता रहेगा. भारतीय सेना की गिनती उन देशों में होती है, जो घर में घुसकर दुश्मन को जहन्नुम पहुंचाते हैं. दुश्मन की कब्र उनके घर में घुसकर खोदते हैं, फिर चाहे वो 2016 में उरी का बदला सर्जिकल स्ट्राइक से लिया गया हो. या फिर पुलवामा का बदला बालाकोट में एयर स्ट्राइक से पूरा हुआ हो. हर बार पूरा हिसाब हुआ है और इस बार भी इन तीनों प्लान में से अगर किसी रास्ते को अपनाया जा सकता है, आतंकियों पर एक्शन लिया जा सकता है और एक्शन से दुश्मन कांप उठेगा.

इसे भी पढ़ें: आज से शुरू हो गया "लॉकडाउन 3.0"! जानिए, आपको कितनी छूट मिलेगी?

इसे भी पढ़ें: चीन के वुहान लैब में ही बना कोरोना वायरस: 'इसके पुख्ता सबूत हैं'

ट्रेंडिंग न्यूज़