नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम पांचवा संदेश दिया. राष्ट्र के नाम संदेश में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. आर्थिक पैकेज भारत की GDP का 10% है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पैकेज के बारे में आज से जानकारी देंगी.
'आत्मनिर्भर' भारत के 5 स्तंभ
इसके साथ आपको ये भी जानना चाहिए कि पीएम मोदी ने 'आत्मनिर्भर' भारत के 5 स्तंभों में किन-किन बातों का जिक्र किया. 'आत्मनिर्भर' भारत अभियान के तहत ही उन्होंने भारत के इतिहास के सबसे बड़े विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की.
पहला-
- इकोनॉमी - जो क्वांटम जंप लाए
दूसरा-
- इंफ्रास्ट्रक्चर - जो आधुनिक भारत की पहचान है
तीसरा-
- सिस्टम - जो 21वीं सदी के सपने को साकार करने वाली तकनीक पर आधारित हो
चौथा-
- डेमोग्राफी - जो हमारी ताकत है और ऊर्जा का स्रोत है
पांचवां-
- डिमांड - डिमांड और सप्लाई का चक्र हमारी ताकत है, उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल की जरूरत
भारत को 'आत्मनिर्भर' बनाने के लिए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जो अहम बातें कहीं वो जानना आपके लिए बेहद जरूरी हैं. तो आपको एक-एक कर बताते हैं पीएम मोदी ने अपनी इस संबोधन में क्या-क्या कहा?
1- 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान
2. आर्थिक पैकेज भारत की GDP का 10%
3. 18 मई से नए रूप, नए नियमों में लॉकडाउन 4.0
4. लॉकडाउन 4.0 में राज्यों के सुझाव शामिल होंगे
5. हर भारतीय को लोकल के लिए 'वोकल' बनना है
6. अर्थव्यवस्था में डिमांड-सप्लाई का जारी रहना जरूरी
7. मजदूर, कुटीर उद्योग, मध्यम वर्ग के लिए आर्थिक पैकेज
8. थकना, हारना, टूटना-बिखरना, मानव को मंजूर नहीं
9. भारत ने आपदा को अवसर में बदला
10.भारत की आत्मा वसुधैव कुटुम्बकम है
इसे भी पढ़ें: क्या है पीएम मोदी की असली मंशा? उन्होंने दिए 4 ठोस संकेत
निश्चित तौर पर हर कोई ये बात जानना चाहता है कि निर्मला सीतारमण आज से जिस विशेष आर्थिक पैकेज की जानकारी देंगी उसमें किस वर्ग को कितनी राहत मिलने वाली है.
इसे भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत बनाने का 'मोदी मंत्र'! पढ़िए, PM के संबोधन की 10 बड़ी बातें
इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने करीब 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की