PM मोदी ने करीब 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की

पीएम मोदी ने भारत के आत्मनिर्भरता अभियान के लिए बहुत बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. इसकी राशि देश के जीडीपी का तकरीबन 10 फीसदी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 12, 2020, 08:42 PM IST
PM मोदी ने करीब 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में भारत चलने के लिए तैयार है. भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है.

विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा

PM मोदी ने कहा कि "हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपये का है."

पीएम मोदी ने कहा कि "कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं. ये आर्थिक पैकेज 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा."

जीडीपी के करीब 10 प्रतिशत राशि का पैकेज

इस पैकेज की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "ये विशेष आर्थिक पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रूपये का है. ये भारत की जीडीपी का करीब-करीब 10 प्रतिशत है." उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ रूपये का ये पैकेज 2020 में आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा. आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए अब देश का आगे बढ़ना अनिवार्य है.

पीएम मोदी ने बताया कि "आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए, इस पैकेज में- Land, Labour, Liquidity, Laws सभी पर बल दिया गया है." ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग, MSME के लिए है. जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है.

PM ने परेशान लोगों को बड़ी राहत दी

पीएम ने कहा कि "ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है, देश के उस किसान के लिए है जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए परिश्रम कर रहा है. ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देता है, देश के विकास में अपना योगदान देता है."

आत्मनिर्भरता,आत्मबल और आत्मविश्वास से ही संभव है. आत्मनिर्भरता, ग्लोबल सप्लाई चेन में कड़ी स्पर्धा के लिए भी देश को तैयार करती है.

PM ने कहा कि, "हमारे जो रेहड़ी, ठेला लगाने वाले भाई-बहन हैं, जो श्रमिक साथी हैं, उन्होंने इस दौरान बहुत कष्ट झेले हैं. त्याग किए हैं. अब हमारा कर्तव्य है कि उन्हें ताकतवर बनाया जाए। उनके आर्थिक हितों के लिए बड़े कदम उठाने का."

ट्रेंडिंग न्यूज़