नई दिल्ली: हम 21 दिन में ही कोरोना के खिलाफ जंग जीत जाते अगर जमात वाले देश भर में वायरस नहीं फैलाते. पूरे हिंदुस्तान ने लॉकडाउन धर्म का पालन किया और घर की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघी लेकिन तबलीगी जमात ने देश की जंग को कमजोर कर दिया.
जमात के संक्रमण पर 'ताला' कब?
दिल्ली से निकलकर देश के 17 राज्यों में कोरोना के वायरस को जमात ने तेजी से फैलाने का काम किया. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि आखिरकार इस गुनहगार जमात पर ताला कब लगेगा?
बस एक जमात काफी है, लॉकडाउन बढ़ाने को
लॉकडाउन बढ़ाने के लिए बस एक जमात काफी है. आज लॉकडाउन का 15वां दिन है. 21 दिनों के लॉकडाउन में अभी भी 6 दिन बाकी हैं. लेकिन, अब स्थिति ये है कि हमें 6 दिन बाद भी लॉकडाउन में ही रहना पड़ सकता है और इसकी सबसे बड़ी वजह कोरोना की जमात है.
लॉकडाउन को लेकर आपके घर से लेकर सोशल मीडिया तक कई तरह की बातें चल रही हैं. लॉकडाउन पर आपके मन में जो भी सवाल हैं. आज आपको उन सारे सवालों के जवाब देते हैं. आपको लॉकडाउन पर आज की 10 बड़ी बातें जान लेनी चाहिए.
लॉकडाउन पर 10 बड़ी बातें
1). देश में लॉकडाउन बढ़ सकता है
2). कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की
3). लॉकडाउन होने पर 1 महीने में 1 आदमी से सिर्फ 2 या 3 लोगों में संक्रमण संभव
4). लॉकडाउन नहीं हुआ तो एक आदमी से 30 दिन में 406 लोग संक्रमित हो सकते हैं
5). लॉकडाउन पर अफवाह नहीं सिर्फ सरकार पर भरोसा करें
6). स्पेन और फ्रांस जैसे देशों को भी लॉकडाउन बढ़ाना पड़ा
7). बीते 5 दिनों में आज कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले
8). लगातार पांचवें दिन 500 से ज्यादा नए मामले सामने आए
9). देश में अब तक 5000 से ज्यादा संक्रमित, 149 मौतें
10). ंदुनिया में 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित, 82 हज़ार लोगों की मौत
इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ सेना की 'स्ट्राइक'! शूरवीर जवानों की देशभक्ति को सलाम
भारत में चल रहे लॉकडाउन से जुड़ी इन 10 बड़ी बातों से देश के वर्तमान हालात को समझना आसान हो जाता है. ऐसे में अगर कोरोना नाम के दुश्मन को मात देना है तो हमें एकजुट होकर देश में चल रहे लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए हर उचित कदम उठाना आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना को मुकाबला करने के लिए अरविंद केजरीवाल का T-5 प्लान
इसे भी पढ़ें: संकटकाल में कोरोना के खिलाफ युद्ध में ZEE ग्रुप ने बढ़ाया हाथ