नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस को रोकने और उसे हराने के लिए केजरीवाल सरकाने T-5 प्लान बनाया है. दिल्ली सरकार कोरोना को रोकने के लिए विशेष योजना पर काम कर रही.
कोरोना वायरस को हराने का T-5 प्लान तैयार
केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में 30 हजार ऐक्टिव मरीज भी हुए तो सरकार तैयार है. फिलहाल दिल्ली में 500 मरीज हैं. केजरीवाल ने डॉक्टर, नर्स को इस जंग का अहम सिपाही बताया.
Delhi's 5 Ts to fight COVID-19:
Testing
Tracing
Treatment
Teamwork
Tracking & MonitoringNo stone will be left unturned to protect the people of Delhi#DelhiFightsCorona
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 7, 2020
दिल्ली में 'साउथ कोरिया' प्लान से हारेगा कोरोना
दक्षिण कोरिया कोरोना को इसलिए हरा सका क्योंकि वहां करीब पांच लाख लोगों के टेस्ट किए गए अब दिल्ली में भी इसी तर्ज पर टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी. जिससे पता लग सके की कितने लोगों को कोरोना है. एक लाख रैपिड टेस्ट के लिए ऑर्डर कर दिया गया है कोरोना हॉटस्पॉट जैसे मरकज और दिलशाद गार्डन में ज्यादा रैपिड टेस्ट होंगे.
केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में 30 हजार ऐक्टिव कोरान पॉजिटिव केस भी होते हैं तो सरकार पूरी तैयार रहेगी. उन्होंने बताया कि इतने मरीज होने पर होटल, धर्मशाला को टेकओवर किया जाएगा. केंद्र सरकार से 27 हजार पीपीई किट्स भी आनेवाले हैं.
अब आप नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जुबानी सुनिए कि कोरोना को हराने का T-5 प्लान क्या है?
वीडियो देखें...
We have prepared a 5 point plan to make sure Delhi is ready to fight Corona. https://t.co/4sVLLV9QYO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 7, 2020
इसे भी पढ़ें: संकटकाल में कोरोना के खिलाफ युद्ध में ZEE ग्रुप ने बढ़ाया हाथ
केजरीवाल ने कहा कि सेल्फ क्वारंटाइन में रखे 27 हजार 702 लोगों के नंबर पुलिस को दिए हैं, ताकि ऐसे लोगों की हरकत पर नजर रखी जा सके। उनके फोन से पता चलता है कि वे घर में हैं या नहीं.
इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ सेना की 'स्ट्राइक'! शूरवीर जवानों की देशभक्ति को सलाम
इसे भी पढ़ें: सिगरेट लेने चढ़ा पहाड़, पहुंचा पराये देश! ..फिर जान पर बन आई