नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ युद्ध में पूरा देश एकजुट है. देश का हर आदमी संकट की घड़ी में साथ खड़ा है. अपने स्तर पर देश का हर नागरिक छोटी- से-छोटी पहल कर रहा है ताकि कोरोना हारे और देश मुश्किल हालात से बाहर निकले.
पीएम केयर्स फंड में योगदान देगा ZEE ग्रुप
संकट काल की सबसे बड़ी लड़ाई में ज़ी ग्रुप भी मोदी सरकार के साथ खड़ा है. ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने ट्वीट कर पीएम केयर्स फंड में योगदान का ऐलान किया.
ZEEL के 3500 कर्मचारी देंगे योगदान
पुनीत गोयनका ने लिखा, "ज़ी ग्रुप के साढ़े तीन हजार से ज्यादा कर्मचारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में साथ खड़े और पीएम केयर्स फंड योगदान देंगे. कर्मचारियों की ओर से जमा हुई रकम के बराबर ज़ी ग्रुप भी उतने रुपये अपनी ओर से उसमें मिलाएगा और फिर पूरा पैसा पीएम केयर्स फंड में जमा किया जाएगा."
3500+ employees of ZEE to virtually join hands and contribute towards PM CARES Fund. ZEE to match the amount contributed by the employees and the collective amount will be donated to PM CARES Fund. @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/jSmDYBi1sE
— Punit Goenka (@punitgoenka) April 7, 2020
कोरोना के खिलाफ जंग में ज़ी ग्रुप की इस पहल की पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर तारीफ की उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "पीएम केयर्स में ज़ी ग्रुप की ये पहल सराहनीय है. कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी."
I appreciate the Zee Group for contributing to PM-CARES. This will make our fight against COVID-19 even stronger. #IndiaFightsCorona https://t.co/TDA4BuvHWr
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2020
आपको बता दें कि लॉक डाउन के वक्त ज़ी ग्रुप लगातार जरूरतमंदों का ध्यान रख रहा है. मुंबई में एस्सेल ग्रुप 30 मार्च से अब तक हजारों लोगों की अन्न की जरूरत पूरी कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मंत्रियों को दिये निर्देश, लॉकडाउन के बाद क्या रहेगी स्थिति
पत्रकारिता के धर्म का पालन करने के साथ-साथ ZEE ग्रुप अपने सामाजिक दायित्वों का बेहतर तरह से निर्वहन करता है. ज़ी ग्रुप का मंत्र है वसुधैव कुटुंबकम अर्थात् पूरा विश्व एक परिवार है ऐसे में भला प्रलयकाल में अपनों का ध्यान रखने से पीछे कैसे रहा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: क्या कोरोना वायरस की होती रहेगी वापसी?
इसे भी पढ़ें: आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन, केंद्र सरकार कर रही है विचार