नई दिल्ली: कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश से अपने मन की बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने आगरा के कोरोना सर्वाइवर अशोक कपूर की आपबीती भी सुनी. इस परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे, हालांकि अब ये सभी स्वस्थ हैं.
कोरोना को हराने वाले अशोक कपूर से पीएम मोदी की बात
प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में जब अशोक कपूर का नाम गूंजा तो देश ने जाना कि ये परिवार कितनी बडी मुश्किल से बाहर निकला है. आगरा में जूता मैन्यूफैक्चिरंग फैक्ट्री चलाने वाले अशोक कपूर के परिवार के 6 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.
कोरोना वायरस के संक्रमण में आए और इलाज करवाकर ठीक हुए आगरा के अशोक कपूर से पीएम श्री नरेन्द्र मोदी की बातचीत... #MannKiBaat pic.twitter.com/MKQ8u43dhc
— BJP (@BJP4India) March 29, 2020
73 साल के कारोबारी ने बताया कि उनके दो बेटे इटली गए थे. वापस लौटे तो थोड़ी परेशानी हुई. टेस्ट के बाद डॉक्टर ने कंफर्म किया कि वो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. फिर जांच हुई तो उनके अलावा अशोक कपूर, उनकी पत्नी, बेटे की पत्नी और अशोक कपूर के पोते भी वायरस की चपेट में आ चुके हैं. डॉक्टरों ने इन्हें 14 दिनों अस्पताल में ही आइसोलेशन में रखा.
कोरोना से लड़कर स्वस्थ हो गया अशोक कपूर का परिवार
अशोक कपूर और उनका परिवार अब बिल्कुल स्वस्थ है. इन लोगों ने सरकार की मेडिकल एडवाइजरी का पालन किया और अब जनता को संदेश दे रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही इस वायरस को हराया जा सकता है.
कोरोना को मात देने रामगप्पा तेजा से भी PM मोदी ने की बात
कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वाले हैदराबाद के रामगप्पा तेजा से भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की.
कोरोना वायरस के संक्रमण में आए और इलाज करवाकर ठीक हुए हैदराबाद के रामगप्पा तेजा से पीएम श्री नरेन्द्र मोदी की बातचीत... #MannKiBaat pic.twitter.com/5FP6m0tZhN
— BJP (@BJP4India) March 29, 2020
इसे भी पढ़ें: देशवासियों से PM मोदी ने मांगी माफी, जानिए वजह
कोरोना के खिलाफ विश्वयुद्ध का यही मूलमंत्र है और इसीलिए ज़ी मीडिया की अपील है कि आप भी अशोक कपूर और उनके परिवार की तरह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को माने और कोरोना के खिलाफ जंग में अपने सैनिक होने का फर्ज निभाएं.
इसे भी पढ़ें: पुरुषों और बुजुर्गों को आसानी से शिकार बना रहा है कोरोना वायरस! जानिए कारण
इसे भी पढ़ें: ZEE मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने पूरे देश को कर दिया 'इमोशनल'