जल्द आ रहा है 'Bharat चावल', मात्र 25 रुपये किलो में बेचेगी सरकार

Bharat Rice in Market: प्रस्तावित भारत चावल रियायती दर पर पेश किया जाएगा और इसे भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (Nafed), भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF),केन्द्रीय भंडार आउटलेट, और मोबाइल वैन जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा सकता है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 27, 2023, 04:57 PM IST
  • 'भारत आटा' और 'भारत दाल' की भी शुरुआत कर चुकी है सरकार
  • अब जल्द चुनावों से पहले भारत चावल लाने की उम्मीद
जल्द आ रहा है 'Bharat चावल', मात्र 25 रुपये किलो में बेचेगी सरकार

Bharat Rice in Market: अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं और ऐसी रिपोर्ट है कि सरकार चुनावों से पहले आवश्यक खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों से निपटने के अपने प्रयासों के तहत 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर 'भारत चावल' (Bharat Rice) पेश करने पर विचार कर रही है.

यह कदम 'भारत आटा' और 'भारत दाल' के लिए रियायती दरों के सफल उपायोंके बाद उठाया गया है.

कैसे उपलब्ध होंगे सस्ते चावल
प्रस्तावित भारत चावल रियायती दर पर पेश किया जाएगा और इसे भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (Nafed), भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF),केन्द्रीय भंडार आउटलेट, और मोबाइल वैन जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा सकता है.

यह निर्णय चावल के अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि के बीच आया है, जो 43.3 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 14.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

वर्तमान में, सरकार उपभोक्ताओं को क्रमशः 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम और 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर भारत गेहूं का आटा और चना दाल उपलब्ध कराती है. ये सामान 2,000 से अधिक खुदरा दुकानों पर वितरित किए जाते हैं. भारत चावल को बेचने की प्रक्रिया भारत दाल और आटा के समान मॉडल के तहत हो सकती है.

ये भी पढ़ें- जयपुर में झगड़े के बाद महिला को गाड़ी से कुचलकर मार डाला, नाइट क्लब के बाहर CCTV में कैद हुई दर्दनाक घटना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़