Lok Sabha Chunav 2024 3rd Phase Voting Live: तीसरे फेज में शाम 5 बजे तक असम में हुई सबसे ज्यादा 74 फीसद वोटिंग, महाराष्ट्र में हुआ सबसे कम मतदान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2237390

Lok Sabha Chunav 2024 3rd Phase Voting Live: तीसरे फेज में शाम 5 बजे तक असम में हुई सबसे ज्यादा 74 फीसद वोटिंग, महाराष्ट्र में हुआ सबसे कम मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 3rd Phase Live Voting Updates: भारत की लोकतांत्रिक यात्रा जारी है. मतदाता मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 92 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए घर से निकल रहे हैं. जो गोवा के समुद्र तटों से लेकर असम के जंगलों तक और बड़े पैमाने पर फैले हुए हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है. यह शाम 5 बजे तक चलेगी. 

Lok Sabha Chunav 2024 3rd Phase Voting Live: तीसरे फेज में शाम 5 बजे तक असम में हुई सबसे ज्यादा 74 फीसद वोटिंग, महाराष्ट्र में हुआ सबसे कम मतदान
LIVE Blog
07 May 2024
17:51 PM

तीसरे फेज में शाम 5 बजे तक असम में हुई सबसे ज्यादा 74 फीसद वोटिंग, महाराष्ट्र में हुआ सबसे कम मतदान

लोकसभा इलेक्शन के दूसरे फेज के लिए शाम 5 बजे तक असम में 74.86%, बिहार में 56.01%, छत्तीसगढ़ में 66.87%, कर्नाटक में 66.05%, गोवा में 72.52%, गुजरात में 55.22%,  उत्तर प्रदेश में 55.13%  मध्य प्रदेश में 62.28%, महाराष्ट्र में 53.40%, दादर और नगर हवेली और दमन और दीव में 65.23%, और पश्चिम बंगाल में 73.93% वोटिंग हुई है.

16:03 PM

तीसरे फेज में दोपहर 3 बजे तक 50.71 फीसदी हुई वोटिंग

लोकसभा इलेक्शन 2024 के तीसरे फेज की वोटिंग जारी है. दोपहर तीन बजे 50.71 फीसद वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल में 63.11 फीसद मतदान हुआ है. इसके साथ ही बिहार में 46.69%, महाराष्ट्र में 42.63%, उत्तर प्रदेश में 46.78%, मध्य प्रदेश में 54.09%, छत्तीसगढ़ में 58.19%, दादरा और नगर हवेली और दमन दीव में 52.43 %, गोवा में 61.39 %, गुजरात में 47.03%, कर्नाटक में 54.20% और असम में 63.08 फीसद मतदान हुआ है. 

14:09 PM
14:05 PM

दोपहर 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान, महाराष्ट्र में सबसे कम और बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मुल्क के 11 राज्यों और  संघ शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक इन सभी सीटों पर 40 फीसदी के लगभग (39.92 प्रतिशत ) मतदान हुआ है.  मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 49.27 फीसदी और सबसे कम महाराष्ट्र में 31.55 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया. अन्य राज्यों के वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक गोवा में 49.04, छत्तीसगढ़ में 46.14, असम में 45.88, मध्य प्रदेश में 44.67, कर्नाटक में 41.59, उत्तर प्रदेश में 38.12, गुजरात में 37.83 और बिहार में 36.69 प्रतिशत वोटर्स ने वोट किया. वहीं, दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में 39.94 प्रतिशत मतदाता दोपहर 1 बजे तक वोटिंग कर चुके हैं.

13:53 PM

Lok Sabha Chunav 2024: पीएम मोदी के भाई हुए भावुक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी मंगलवार को अपनी दिवंगत मां हीराबा को याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि वह स्वर्ग से प्रधानमंत्री को अपना आशीर्वाद दे रही होंगी. सोमाभाई मोदी ने कहा कि जनता की तरह वह भी चाहते हैं कि उनका भाई तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. पिछले चुनावों के दौरान वोट डालने के लिए यहां आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के गांधीनगर स्थित अपनी मां के आवास पर जाकर उनसे मिलते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे.

13:13 PM

Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव के बीच कांग्रेस को झटका!

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली पार्टी की महत्वपूर्ण नेता राधिका खेड़ा ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया. आपको याद दिला दें कि, कांग्रेस छोड़ने वाली राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को रविवार को लिखे अपने इस्तीफे के पत्र में भी राधिका खेड़ा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि रामलला के दर्शन करने के कारण उनकी ही पार्टी कांग्रेस के अंदर उनका विरोध किया जा रहा है.
राधिका खेड़ा के साथ ही फिल्म अभिनेता एवं कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके शेखर सुमन ने भी मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया.

12:42 PM

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. ऐसे में 11 बजे तक 25.41 फीसद वोटिंग हुई है.

असम 27.34% 
बिहार 24.41% 
छत्तीसगढ़ 29.90% 
दादर और नागर हवेली, दमन और दीयू 24.69%  
गोआ 30.94% 
गुजरात 24.35% 
कर्नाटक 24.48% 
मध्य प्रदेश 30.21% 
महाराष्ट्र 18.18% 
उत्तर प्रदेश 26.12% 
पश्चिम बंगाल 32.82%

12:11 PM

Lok Sabha Electin 2024: ड्यूटी पर तैनात अधिकारी की मौत

सुपौल में एक मतदान केंद्र पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी की मंगलवार को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक की पहचान शैलेन्द्र कुमार के रूप में हुई है. "उनका सुबह निधन हो गया...यह वहीं हुआ जहां वह तैनात थे. उन्हें पीएचसी ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. पोस्टमॉर्टम में पता चला कि उन्हें मधुमेह था.

11:55 AM

वोट करने के बजाये घर में सो रहे हैं वोटर्स; दिल्ली के LG ने लोगों से की ये ख़ास अपील ! 

अहमदाबाद:  दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुजरात के अहमदाबाद में प्रकाश हायर सेकेंडरी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की करते हुए कहा कि "यह ड्यूटी का दिन है, छुट्टी का नहीं."
अपना वोट डालने के बाद  सक्सेना ने वोट देने के अधिकार पर जोर दिया और कहा, "हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि मतदान हमारा अधिकार है. जब हम वोट नहीं देते हैं, तो जो लोग देश को कमजोर कर सकते हैं वे सत्ता में आ सकते हैं." उन्होंने आगे कहा, "मैं यह भी कहना चाहूंगा कि लोग मतदान के दिन को छुट्टी के रूप में मानते हैं. मैं कहूंगा 'ये छुट्टी का दिन नहीं ड्यूटी का दिन है."

11:47 AM

Lok Sabha Electin 2024: उद्योगपति गौतम अडानी ने डाला वोट

गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डालने के बाद अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, "आज लोकतंत्र का त्योहार है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें. भारत आगे बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ता रहेगा."

10:45 AM

Lok Sabha Chunav 2024: ड्यूटी पर तैनात दो सरकारी कर्मचारियों की मौत

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो सरकारी कर्मचारियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, चुनाव आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को बताया. सूत्रों ने मृतक की पहचान एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक 48 वर्षीय गोविंदप्पा सिद्दापुरा के रूप में की, जिन्होंने सोमवार को बागलकोट जिले के मुधोल शहर में अंतिम सांस ली. उन्होंने बताया कि बीदर जिले के कुडुम्बल में सहायक कृषि अधिकारी आनंद तेलंग (32) की मौत हो गई. राज्य में 14 लोकसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है.

10:16 AM

Lok Sabha Chunav 2024: MP में नौ बजे तक 14.43 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक लगभग 14.43 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक बैतूल में 15.97, भिंड में 12.23, भोपाल में 13.61, गुना में 16.43, ग्वालियर में 12.75, मुरैना में 12.43, राजगढ़ में 16.57, सागर में 14.58 और विदिशा में 15.85 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा. अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए बनाए गए कुल 20,456 केंद्रों में से 1,043 का प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है. तीसरे चरण के लिए नौ महिलाओं समेत कुल 127 उम्मीदवार मैदान में हैं. भोपाल में सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार हैं, जबकि भिंड में सबसे कम सात उम्मीदवार हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा दिग्विजय सिंह शामिल हैं.

09:27 AM

Lok Sabha Chunav 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इससे पहले पीएम मोदी ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला था. उनके साथ अमित शाह थे.

08:55 AM

Lok Sabha Chunav 2024: गोवा में लोकसभा की दो सीट के लिए मतदान जारी

गोवा की दोनों लोकसभा सीट के लिए मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. इन दोनों सीट पर कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा. तटीय राज्य में 11 लाख से अधिक मतदाता उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा सीट पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. उत्तरी गोवा में भाजपा सांसद श्रीपद नाइक का मुकाबला कांग्रेस के रमाकांत खलप से है. दक्षिण गोवा में भाजपा ने नौसेना में सेवा देने के बाद राजनीति में आए कांग्रेस के विरियाटो फर्नांडीस के खिलाफ उद्यमी पल्लवी डेम्पो को मैदान में उतारा है. दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के फ्रांसिस्को सरदिन्हा सांसद हैं. राज्य की दोनों लोकसभा सीट पर आठ-आठ उम्मीदवार मैदान में हैं.

08:17 AM

Lok Sabha Chunav 2024: PM मोदी ने डाला वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात की 25 सीटों के लिए एकल चरण के मतदान में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. मोदी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के तुरंत बाद अहमदाबाद शहर के रानीप इलाके में निशान पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला. जब मोदी मतदान केंद्र पर पहुंचे तो केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह, जो गांधीनगर लोकसभा सीट बरकरार रखने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, मौजूद थे.

07:54 AM

Gujarat Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने मुसलमानों को नहीं दिया टिकट

गुजरात में 35 मुस्लिम उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने इस बार अपनी परंपरा तोड़ दी है. कांग्रेस ने राज्य में इस समुदाय से एक भी व्यक्ति को मैदान में नहीं उतारा है. कांग्रेस ने तर्क दिया है कि भरूच लोकसभा सीट, जहां से वह परंपरागत रूप से एक मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारती थी, इस बार विपक्षी INDIA गठबंधन के घटकों के बीच सीट-बंटवारे समझौते के हिस्से के रूप में आम आदमी पार्टी (आप) के पास चली गई है.

07:23 AM

Lok Sabha Chunav 2024 live: PM मोदी ने की अपील

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 92 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. ऐसे में PM मोदी ने लोगों से अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि "आज के चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की गुजारिश करता हूं. उनकी सक्रिय भागीदारी निश्चित रूप से चुनाव को और अधिक जीवंत बनाएगी"

06:56 AM

Lok Sabha Chunav 2024 live: 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज तीसरे चरण की वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. वोटिंग शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. चुनाव आयोग के मुताबिक 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर 17.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं- 8.85 करोड़ पुरुष और 8.39 करोड़ महिलाओं का स्वागत करने के लिए लगभग 18.5 लाख मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है.

06:29 AM

Bihar lok sabha chunav 2024 live: बिहार की इन सीटों पर चुनाव

बिहार के झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया निर्वाचन क्षेत्रों, पश्चिम बंगाल के बहरामपुर, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद, संभल, हाथरस, आगरा (एससी), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद में भी मतदान होगा। यूपी में मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली, मध्य प्रदेश में भिंड, भोपाल, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, सागर, विदिशा और बैतूल और महाराष्ट्र में बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर (एससी), सोलापुर (एससी), माधा, सांगली, सतारा, रत्‍नागिरि-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनंगले.

Trending news