Organic Farming News: गूगल और ऐपल जैसी कंपन‍ियों में नौकरी करना हर शख्‍स की ख्‍वाह‍िश होती है. इन कंपन‍ियों में नौकरी करने के ल‍िए लोग जी तोड़ मेहनत करने के साथ ही लंबे समय तक कोश‍िशें करते रहते हैं. लेक‍िन आज हम आपको एक ऐसे शख्‍स के बारे में बता रहे हैं ज‍िसने एपल की लाखों की नौकरी छोड़कर खेती करना ज्‍यादा अच्‍छा समझा. यह कहानी है राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले मनीष शर्मा की. मनीष शर्मा ने ब्रिटेन से भारत लौटकर अपने गांव में जैव‍िक खेती करना शुरू कर द‍िया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

72 लाख के सालाना पैकेज पर करता था नौकरी


एपल की नौकरी छोड़ने वाले मनीष शर्मा को आज अच्‍छी खासी आमदनी हो रही है. वह दूसरे किसानों को भी जैविक विधि से खेती करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. मनीष ब्रिटेन में एपल में 72 लाख के सालाना पैकेज पर नौकरी करते थे. लेकिन यहां से उन्‍होंने नौकरी इसल‍िए छोड़ दी क्‍योंक‍ि वह माता- पिता की सेवा करना चाहते थे. इसके बाद वह नौकरी छोड़कर गांव में आ गए. खेती करते हुए उन्‍हें करीब दो साल का समय हो गया. अपने नए काम से मनीष खुश हैं और वह इससे अच्‍छी खासी कमाई भी कर रहे हैं.


यहां से की पढ़ाई
मनीष शर्मा ने अपनी शुरुआती श‍िक्षा नागौर के सेठ किशनलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से की थी. उन्‍होंने यहां 12वीं क्‍लॉस तक पढ़ाई की. मनीष ने इसके बाद म‍िसीस‍िप्‍पी ड‍िपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन सर्व‍िसेज (MDHS) से बीबीए (BBA) किया. इसके बाद मनीष ने ब्र‍िटेन की कार्डिक यूनिवर्सिटी से आईबीएम (IBM), एमसीएस (MSC) और एमबीए कंप्‍लीट क‍िया. इसके बाद उन्‍होंने पीएचडी भी की. बाद में मनीष ने यूके में ही एपल के पेरोल पर 72 लाख रुपये सलाना पर ज्‍वाइन कर ल‍िया.


दो साल में 20 लाख की कमाई
साल 2020 में जब कोरोना के दौरान लोगों को नौकरी से न‍िकाला जा रहा था. उस दौरान मनीष ने खुद से एपल की नौकरी छोड़ने का ड‍िसीजन ले ल‍िया. उन्‍होंने नौकरी छोड़ने का कारण अपने माता-पिता की सेवा करना बताया. इसके बाद नागौर लौटकर उन्‍होंने जैविक विधि से खेती शुरू कर दी. वह जैव‍िक व‍िध‍ि से कई तरह की फसलें उगा रहे हैं. उनके खेत में बाजरा, कपास, जीरा, रबी और गेहूं समेत कई फसल उग रही हैं. इसके अलावा वह सब्‍ज‍ियां भी उगाते हैं. उनका यह काम लगातार आगे बढ़ रहा है. प‍िछले दो साल में उन्‍होंने जैव‍िक व‍िध‍ि से खेती करके करीब 20 लाख रुपये की कमाई कर ली है.