Cancer Daily Horoscope: कर्क राशि वाले महिला कर्मचारी से बहस करने से बचें, ट्रेवल करते वक्त सुरक्षा बनाए रखें
Cancer Rashi Today: ऐसे युवा जिनका प्रेम प्रसंग चल रहा है, आज उनका छोटी सी बात को लेकर पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है. संतान को चोट-चपेट से संभल कर रहने की सलाह दें, साथ जब वह खेलें-कूदें तो उनके आसपास बने रहें. पढ़ें कर्क राशि का दैनिक राशिफल.
Aaj ka kark rashifal: दैनिक राशिफल के अनुसार आज कर्क राशि के लोगों को महिला कर्मचारी व सहयोगी से बहस करने से बचना चाहिए, उनके साथ किया गया विवाद आपकी छवि खराब कर सकता है. ऐसे युवा जिनका प्रेम प्रसंग चल रहा है, आज उनका छोटी सी बात को लेकर पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है. संतान को चोट-चपेट से संभल कर रहने की सलाह दें, साथ जब वह खेलें-कूदें तो उनके आसपास बने रहें. हेल्थ में यदि दो पहिया वाहन चलाते हैं तो हेलमेट का प्रयोग करना न भूले, आपकी सुरक्षा आपके अपने हाथों में ही है.
आर्थिक राशिफल - आर्डर सप्लाई या पेमेंट लेने जैसे काम के लिए व्यापारी वर्ग को दूसरे बड़ी यात्रा भी करनी पड़ सकती है.
करियर राशिफल - आपके ऑफिस में यदि महिला कर्मचारी हैं, तो उनका आदर करें उनसे विवाद तो भूल कर भी न करें.
सेहत राशिफल - दो पहिया वाहन चलाने में हेलमेट जरूर पहनें, चालान से भी बचेंगे और सिर की सुरक्षा भी बनी रहेगी.
रिलेशनशिप राशिफल - संतान छोटी है तो उसके खेलने कूदने के समय आपको अलर्ट रहना होगा बच्चे तो मस्ती में सब भूल जाते हैं, गिर कर चोट लगने का खतरा है.