Aaj ka meen rashifal: दैनिक राशिफल के अनुसार आज मीन राशि के लोगों के कार्य आसानी से नहीं होंगे, इसलिए काम करते समय आलस्य कतई न करें. युवा वर्ग को रचनात्मक कार्यों का प्रदर्शन करना चाहिए, सभी लोग आपकी कला को जानेंगे और पहचानेंगे. आर्थिक तंगी को लेकर परेशान हो सकते हैं, इसलिए आने वाले खर्च सोच-समझ कर ही करें. सेहत में कल की भांति आज भी स्वास्थ्य पर फोकस करें, डाइट और व्यायाम पर ध्यान दें जिससे पेट सही रहे और कब्जियत न होने पाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक राशिफल - ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारियों को भी थोड़ा उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.


करियर राशिफल - समय ठीक नहीं है इसलिए कार्यस्थल पर सजग और सक्रिय रहते हुए कार्य करें, हो सकता है कुछ कार्यों में बाधा भी आए.  


सेहत राशिफल - अपने खानपान पर ध्यान देते रहें और कोई भी ऐसी चीज न खाएं जो बहुत देर से डाइजेस्ट होती हो, नहीं तो कब्जियत होने में देर नहीं लगेगी. 


रिलेशनशिप राशिफल - घर में पैसों के मामले में कुछ खींचतान रहेगी इसलिए अच्छा हो कि आप हाथ खींच कर ही खर्चे करें.