Mithun rashifal 6 november 2023: ग्रहों का कॉम्बिनेशन मिथुन राशि के लोगों के रुके हुए काम को फिर से पटरी पर ले आएगा, बस आपको एक्टिव होकर काम करने हैं. आज के दिन से युवा वर्ग गूढ़ विद्याओं को सीखने का प्रयास करेंगे. भविष्य में आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े, इसके लिए आज से ही बचत की योजना बनाना शुरू कर दें. सेहत में स्वच्छता का बहुत ध्यान रखना होगा, यदि बाहर भोजन करें तो हाइजेनिक का ध्यान रखना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक राशिफल - व्यापारी वर्ग को सूझबूझ के साथ जिम्मेदारियों का निर्वाह करने की सलाह दी जाती है, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे.


करियर राशिफल - आप सक्रिय तो हो समझ लीजिए ग्रह आपको सफलता दिलाने और रुके हुए कामों को पूरा कराने का इंतजार कर रहे हैं. 


सेहत राशिफल - स्वच्छता का सेहत पर गहरा असर पड़ता है, खाना खाने के पहले ठीक से हाथ जरूर धोएं. 


रिलेशनशिप राशिफल - कमाई कम हो या ज्यादा, आपको फ्यूचर की प्लानिंग करते हुए कुछ बचत तो करना ही चाहिए.