PV Sindhu Syed Modi Badminton: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने रविवार को इतिहास रच दिया. उन्होंने तीसरी बार सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. सिंधू ने फाइनल में चीन की वू लुओ यू पर शानदार जीत के साथ महिला एकल अपने लंबे खिताबी सूखे को समाप्त किया.
Trending Photos
PV Sindhu Syed Modi Badminton: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने रविवार को इतिहास रच दिया. उन्होंने तीसरी बार सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. सिंधू ने लखनऊ में खेले गए फाइनल में चीन की वू लुओ यू पर शानदार जीत के साथ महिला एकल अपने लंबे खिताबी सूखे को समाप्त किया. 29 वर्षीय पूर्व विश्व चैंपियन ने वू को 21-14, 21-16 से हराकर टूर्नामेंट में अपना तीसरा खिताब हासिल किया. इससे पहले वह 2017 और 2022 में चैंपियन बनी थीं.
सिंधू ने की साइना की बराबरी
सिंधू ने सबसे ज्यादा बार सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने के मामले में दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. साइना ने 2009, 2014 और 2015 में इस खिताब को जीता था. सिंधू की बात करें तो दो साल से अधिक समय में उनका यह पहला खिताब है. उन्हें पिछली जीत जुलाई 2022 में सिंगापुर ओपन में मिली थी. इस साल वह मई में मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 के फाइनल में भी पहुंची थीं.
लक्ष्य सेन भी बने चैंपियन
पुरुष एकल फाइनल में लक्ष्य सेन ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए खिताबी भिड़ंत में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-6, 21-7 से मात दी. पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के प्लेऑफ में मिली निराशाजनक हार के बाद लक्ष्य की जीत राहत देने वाली है. इस जीत से निश्चित रूप से नए सत्र से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
Two-time Olympic medallist PV Sindhu has been crowned the Women's Singles champion!
The top seed, Sindhu overpowered China's Wu Luo Yu, 21-14, 21-16 in the finals.… pic.twitter.com/SnoVhgnwKl— All India Radio News (@airnewsalerts) December 1, 2024
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया, प्लेइंग-11 में 2 दिग्गजों की होगी एंट्री, रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग?
त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने भी जीता खिताब
भारतीय बैडमिंटन को दिन में जश्न मनाने का एक और मौका मिला जब त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने खिताब जीत लिया. दोनों ने मिलकर बाओ ली जिंग और ली कियान की चीन की जोड़ी को महज 40 मिनट में 21-18, 21-11 में हराकर अपना पहला सुपर 300 खिताब जीता. राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता जोड़ी के लिए यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि त्रीसा और गायत्री इस टूर्नामेंट में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला युगल जोड़ी बन गईं. यह जोड़ी 2022 में उपविजेता रही थी.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाला खिलाड़ी बना पाकिस्तान का नंबर-1 बॉलर, तोड़ दिया क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड
इन खिलाड़ियों को मिली हार
भारत के पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक की पुरुष युगल जोड़ी के साथ-साथ तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की मिश्रित युगल टीम ने अपना अभियान उप विजेता के तौर पर समाप्त किया. पृथ्वी और साइ ने 71 मिनट तक चले पुरुष युगल फाइनल में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन उन्हें चीन के हुआंग डि और लियू यांग से 14-21, 21-19, 17-21 से हार का मुंह देखना पड़ा. पांचवी वरीयता प्राप्त तनीषा और ध्रुव की जोड़ी एक गेम की बढ़त गंवाकर मिश्रित युगल के फाइनल में थाईलैंड के डेचापोल पुआवारानुक्रोह और सुपिसारा पाएवसम्प्रान की जोड़ी से 21-18 14-21 8-21 से पराजित हो गई.