Aaj Ka Panchang, 15th September 2022: हिंदू पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है और ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. इन्हीं अंगों के जरिए समय और काल की गणना की जाती है. गुरुवार यानी 15 सितंबर के पंचांग की बात करें तो इस दिन आपको कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संवत्सर- 2079 


दिनांक- 15.09.2022


माह- आश्विनी कृष्ण पक्ष 


दिन- बृहस्पतिवार


तिथि- आज पंचमी तिथि सुबह 11:00 तक रहेगी उसके उपरान्त षष्ठी तिथि लग जाएगी.


चंद्रमा- मेष राशि दोपहर 02:29 तक रहेंगे उसके उपरान्त वृष राशि में चलेंगे.


नक्षत्र- भरणी नक्षत्र  सुबह 08:05 तक है उसके उपरान्त कृतिका नक्षत्र लग जाएगा.


सूर्य- सिंह राशि में है.


योग- हर्षण योग, स्वामी-भग, स्वभाव-शुभ है. कार्यों में शुभता रहेगी.


राहुकाल- बृहस्पतिवार- दोपहर - 01:30 से 03:00 तक रहेगा.  इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.  


दिशाशूल- बृहस्पतिवार - इस दिन भी आपको  दक्षिण दिशा  की ओर यात्रा या शहर से बाहर जाने से बचना चाहिए.


त्योहार- पंचमी श्राद्ध


पंचक- आज  नहीं है.


भद्रा-  आज नहीं है. 


सूर्योदय प्रातः- 06:06 


सूर्यास्त सायं- 06:29



अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें