Tula rashifal 3 November 2023: तुला राशि के लोग कार्यस्थल पर अपने काम से ही मतलब रखें क्योंकि बेवजह की बातों से सहकर्मियों के साथ अहम का टकराव हो सकता है. युवाओं को कार्य को कैसे सरल तरीकों से किया जाए, इस बात पर विचार करके कुछ प्लान बनाने चाहिए. भाई से यदि विवाद चल रहा है तो विवादों को हवा न दें, यदि आप छोटे है तो आगे बढ़कर विवाद को खत्म करें. सेहत में शराब, सिगरेट से दूर रहें क्योंकि यह स्वास्थ्य में गिरावट कर रहा है जिससे भविष्य में नकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक राशिफल - ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारियों को समस्या का निदान मिलेगा, जिसके बाद से वह व्यापार का संचालन अच्छे से कर सकेंगे.


करियर राशिफल - वर्क प्लेस में अपने काम पर फोकस रखते हुए उसे ठीक से करने पर ही ध्यान देना चाहिए. इधर उधर की बातों में पड़ने से नुकसान ही होगा. 


सेहत राशिफल - शराब सिगरेट जैसा नशा करते हों तो उसे छोड़ ही दें, 


रिलेशनशिप राशिफल - बड़े भाई से विवाद तो करना ही नहीं चाहिए यदि किसी मामले में मतभेद हो भी गया है, तो आपको उन्हें मनाने का प्रयास करना चाहिए.