गरुड़ पुराण: जीते जी तड़पाकर रख देते हैं ये बुरे काम, मरने के बाद भी नहीं छोड़ते पीछा! तुरंत जान लें
Garuda Purana in Hindi: बुरे कर्म करना ना केवल इस जन्म में दुख-दर्द देता है, बल्कि मरने के बाद भी आत्मा को बहुत कष्ट देता है. गरुड़ पुराण में इन बुरे कर्मों और इनके लिए मिलने वाली सजा के बारे में विस्तार से बताया गया है.
Garuda Purana punishments for bad deeds in hindi: हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को महापुराण माना गया है. गरुड़ पुराण में जन्म से लेकर मृत्यु तक और मृत्यु के बाद आत्मा के सफर को लेकर बहुत विस्तार से बताया गया है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति अपने जीवनकाल में जैसे कर्म करता है, उसके आधार पर मरने के बाद उसे स्वर्ग-नरक में स्थान मिलता है. साथ ही उसे बुरे कर्मों के लिए कड़ी सजाएं भी मिलती हैं. गरुड़ पुराण के अनुसार व्यक्ति के द्वारा किए गए कुछ बुरे कर्म तो ऐसे होते हैं जिनकी दर्दनाक सजा उसे अपने जीवनकाल में भी मिलती है. आइए जानते हैं कि व्यक्ति को अपने जीवन में कौनसे बुरे काम कभी नहीं करना चाहिए.
मरने के बाद भी बहुत कष्ट देते हैं ये बुरे काम
दूसरों के पैसे हड़पना- ऐसे लोग जो धोखे से दूसरों के पैसे हड़पते हैं. दूसरों को धोखा देते हैं. ऐसे लोगों के पास कभी भी पैसा नहीं टिकता है. उन्हें गरीबी और दुख झेलने पड़ते हैं. वहीं मरने के बाद यमदूत उन्हें इतना मारते हैं कि वे बार-बार बेहोश हो जाते हैं.
जीवनसाथी को धोखा देना: जो लोग अपने पति या पत्नी को धोखा देते हैं, उन्हें बुढ़ापे में बहुत कष्ट भोगना पड़ता है. ऐसे लोगों को एकाकी जीवन बिताना पड़ता है. वहीं मरने के बाद भी कष्ट भोगने पड़ते हैं.
जानवरों को मारने और सताने वाले: ऐसे लोगों को अपने परिजनों से बहुत कष्ट मिलते हैं. इनका जीवन नकारात्मकता में बीतता है. कई तरह के दुख और बीमारी झेलते हैं. वहीं करने के बाद उन्हें गरम तेल में तला जाता है.
महिलाओं-बच्चों का शारीरिक शोषण करने वाले: ऐसे लोग जो महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार करते हैं, उनका शारीरिक शोषण करते हैं. वे अपने जीवन में असहनीय दुख और कष्ट झेलते हैं. वहीं मरने के बाद नर्क में उनके ऊपर गर्म लोहा डाला जाता है.
बड़े-बुजुर्गों का अपमान करने वाले: ऐसे लोगा अपने जीवनकाल में बड़े अपमान या मानहानि का सामना करते हैं. दरिद्रता में जीवन बिताते हैं. वहीं मरने के बाद उन्हें नर्क की आग में झोंक दिया जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)