Shani Gochar 2025: अगले साल दंड देने आ रहे हैं शनि देव, ये 3 राशि वाले हो जाएं होशियार; जीवन में मचा देंगे उथल-पुथल
Advertisement
trendingNow12577984

Shani Gochar 2025: अगले साल दंड देने आ रहे हैं शनि देव, ये 3 राशि वाले हो जाएं होशियार; जीवन में मचा देंगे उथल-पुथल

Shani Gochar 2025 Date: अगले साल 2025 को शुरू होने में अब महज 3 दिन बचे हैं. नया साल कुछ राशियों के बहुत भारी होने जा रहा है. न्यायाधीश कहे जाने वाले शनि देव अगले साल 3 राशियों को दंड देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं. 

 

Shani Gochar 2025: अगले साल दंड देने आ रहे हैं शनि देव, ये 3 राशि वाले हो जाएं होशियार; जीवन में मचा देंगे उथल-पुथल

Shani Gochar 2025 Effects on Zodiac Signs: शनि देव सृष्टि को ऊर्जावान रखने वाले सूर्य देव के पुत्र माने जाते हैं. प्राणियों के कर्मों के अनुसार उचित प्रतिफल प्रदान करना उनका प्रमुख कार्य है. वे इस कार्य को बिना किसी भेदभाव के सख्ती से अंजाम देते हैं. यही वजह है कि काफी लोग उन्हें निष्ठुर ग्रह भी मानते हैं. वे धीमी चाल से चलते हैं. एक राशि से दूसरी राशि में जाने में उन्हें ढाई साल और सभी 12 राशियों का चक्र पूरा करने में 30 साल का लंबा वक्त लग जाता है. अब वे अगले साल गोचर करने जा रहे हैं. उनका यह गोचर 3 राशियों के जातकों को बहुत भारी पड़ने जा रहा है. उन्हें अगले शनि का कोप झेलना पड़ सकता है, जिससे कई बड़े नुकसान होंगे. अगर आप उनके कोप से बचना चाहते हैं तो वे कार्य बंद कर दें, जिससे शनि देव नाराज होते हैं. आज हम इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 

ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक, शनि देव ढाई साल बाद 29 मार्च 2025 को कुंभ राशि छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. मीन राशि के स्वामी देवगुरू बृहस्पति माने जाते हैं. इस गोचर के बाद शनि देव वर्ष 2027 तक इसी राशि में रहने वाले हैं. इस दौरान उनका 3 बार नक्षत्र परिवर्तन भी होगा. उनके इस गोचर का 3 राशियों पर बड़ा नुकसान होगा और वे ढाई साल तक बड़े नुकसान झेलेंगे. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं. 

शनि से 2025 में कौन सी राशियां रहें सावधान

कुंभ राशि

वर्ष 2025 में शनि देव कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इससे कुंभ राशि के जातकों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है. नई जॉब की तलाश कर रहे जातकों के प्रयासों का अच्छा फल नहीं मिलेगा और वे निराशा का अनुभव करेंगे. आपके घर में कोई सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो सकता है. जिससे आपकी सारी जमापूंजी खर्च हो जाएगी और आप कर्ज में डूब सकते हैं. शनि के क्रोध को शांत करने के लिए किसी गरीब कन्या की शादी में गुप्तदान करें. जरूरतमंद को भोजन या वस्त्रों का दान करें और अनैतिक कार्यों से दूरी बना लें. 

सिंह राशि

आप पर अगले साल 29 मार्च के बाद शनि की कुदृष्टि शुरू हो सकती है. आप जो भी काम करेंगे, उसका कोई सही नतीजा नहीं निकलेगा. आपके सामान्य काम भी अटकते रहेंगे. आप जाने-अनजाने कोई ऐसा काम कर बैठेंगे, जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है. पड़ोसियों के साथ आपका विवाद हो सकता है और आप कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंस सकते हैं. आप पर इन मुसीबतों का असर कम से कम हो, इसके लिए आप अपनी क्षमतानुसार कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी शुरू कर दें. शनिवार को शनि मंदिर में जाकर तेल चढ़ाएं और जरूरतमंदों को दान दें. 

मेष राशि 

वर्ष 2025 आपके लिए थोड़ा कठिन रहने वाला है. शनि गोचर की वजह से आपको बच्चों की पढ़ाई की ओर से टेंशन रहेगी. आपके खूब प्रयासों के बावजूद वे पढ़ाई से जी चुराते हुए नजर आएंगे. पति-पत्नी में कलह हो सकती है, जिससे आप तनाव में रहेंगे. आपको संपत्ति का नुकसान झेलना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर बॉस के साथ आपकी बहस हो सकती है, जिससे आपकी नौकरी पर भी संकट आ सकता है. शनि के क्रोध को शांत करने के लिए आप प्रत्येक शनिवार को काले रंग के कुत्तों को भोजन खिलाना शुरू कर दें. आपके आसपास कोई जरूरतमंद रहता है तो उसकी मदद कर दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news