Akshaya Tritiya 2023: इस बार अक्षय तृतीया पर 7 शुभ योग! कोई भी शुभ काम करने पर मिलेगा 3 गुना फल
Akshay Tritiya Kab Hai: अक्षय तृतीया को बेहद शुभ दिन माना गया है. अक्षय तृतीया विवाह समेत सभी शुभ कार्य करने के लिए अबूझ मुहूर्त होता है. इस बार अक्षय तृतीया पर 7 शुभ योग बनने से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया है.
Akshay Tritiya 2023 Shubh Yog: हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. माना जाता है कि इसी दिन से कई युगों का आरंभ हुआ है और भगवान विष्णु ने कई अवतार भी अक्षय तृतीया के दिन ही लिए हैं इसलिए शास्त्रों में अक्षय तृतीय को युगादि तिथि भी कहा गया है. अक्षय तृतीया का हिंदू धर्म में बेहद महत्व है. इसे बहुत शुभ और फलदायी दिन माना गया है. इस बार 22 अप्रैल, शनिवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी.
अक्षय तृतीया पर 7 शुभ योगों का संयोग
अक्षय तृतीया को विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश, नया घर-गाड़ी खरीदने, नया काम शुरू करने आदि शुभ कार्यों के लिए बहुत शुभ माना गया है. ये सारे शुभ काम करने के लिए अक्षय तृतीया का दिन अबूझ मुहूर्त होता है. माना जाता है कि इस दिन किए गए काम बहुत शुभ फल देते हैं, जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं. अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत लाभ देता है.
इस बार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन चंद्रमा उच्च का होगा. चंद्रमा वृषभ राशि में होंगे. इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन बेहद शुभ माना गया कृतिका नक्षत्र रहेगा. इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, अमृत सिद्धि योग और त्रिपुष्कर योग रहेगा. अक्षय तृतीया के दिन एक साथ 7 शुभ योग का संयोग बनना इस दिन किए गए कामों का कई गुना शुभ फल देगा. हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया तिथि 22 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 50 मिनट से आरंभ होगी और 23 तारीख को सुबह 7 बजकर 48 मिनट तक रहेगी. यह पूरा समय शुभ कार्यों के लिए अच्छा रहेगा.
अक्षय तृतीया पर करें भगवान विष्णु की पूजा
अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु की पूजा करना, हवन करना आपके जीवन की सारी समस्याएं दूर कर देगा. इसके अलावा इस दिन पवित्र नदी में स्नान करें और दान जरूर करें.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)