Moolank Jyotish Shashtra: अंक ज्योतिष एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग व्यक्ति के विषय और भविष्य की जानकारी प्राप्त करने के लिए होता है. जन्म तिथि के अंकों का योग करके मूलांक निकाला जाता है. उदाहरण स्वरूप, अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी महीने के 15 तारीख को हुआ है तो 1+5=6, उसका मूलांक 6 है. इसके आधार पर दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी की जाती है जो व्यक्ति को उसके आने वाले अवसर और चुनौतियों की सूचना प्रदान करती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंक 1


आज आर्थिक स्थिति पर खास ध्यान दें. आपका दिन शुभ रहेगा और महत्वपूर्ण वार्ता में अपने शब्दों को लेकर सावधानी बरतें.
शुभ अंक 52 है और शुभ रंग सिल्वर


अंक 2


आज कार्य को लेकर तनाव हो सकता है. किसी नये कार्य को शुरू करने से बचें. व्यर्थ की बातचीत में समय बर्बाद न करें.
शुभ अंक 22 और शुभ रंग ग्रे


अंक 3


लव लाइफ में परेशानियां हो सकती हैं, पार्टनर संग गलतफहमी को दूर करें. घरेलू मामलों में खास ध्यान दें. 
शुभ अंक 12 है और रंग हरा.


अंक 4


कार्यक्षेत्र में अपने काम पर खास ध्यान दें. शत्रुओं से सावधान रहें, विद्यार्थियों को शिक्षा में सावधानी बरतने की जरूरत है.
शुभ अंक 2 और रंग क्रीम


अंक 5


इस मूलांक वाले लोगों को आज के दिन सोच-समझकर निर्णय लेना होगा. बिजनेस पार्टनर से सहयोग प्राप्त होगा. व्यवसाय में लाभ का योग बन रहा है.
शुभ अंक 15 और रंग पीला


अंक 6


आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. शब्दों का चयन सोच समझ कर करें. संपत्ति के मामले में अपनों से तनाव हो सकता है. लेन-देन को लेकर सतर्क रहें.
शुभ अंक 3 और रंग गोल्डन


अंक 7


इस मूलांक वालों का रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा, हालांकि रिश्तेदारों की ओर से दुःखद समाचार मिल सकता है.
शुभ अंक 27 और रंग वॉइलेट


अंक 8


मूलांक 8 वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है, इसलिए अपने सेहत और वाहन संबंधी सावधानी बरतें.
शुभ अंक 14 और रंग लाल


अंक 9


सियासी नेताओं के लिए आज का दिन शुभ है. मूलांक 9 वाले आज के दिन निवेश में सतर्कता बरतें. पति-पत्नी में तनाव हो सकता है. 
शुभ अंक 12 और रंग लेमन


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)