4 October 2024 Rashifal: 04 अक्टूबर शुक्रवार के दिन चित्रा नक्षत्र और वैधृति योग है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है, इस दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा उपासना करने का विधान है.
Trending Photos
Aaj ka Rashifal 04 October 2024: 04 अक्टूबर शुक्रवार के दिन चित्रा नक्षत्र और वैधृति योग है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है, इस दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा उपासना करने का विधान है. चंद्रमा कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे जहां तुला राशि के स्वामी शुक्रदेव पहले से विराजमान होंगे. चंद्रमा और शुक्र की युति से तुला राशि सहित अन्य राशि के लोगों का कैसा बीतेगा दिन. ज्योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
1. मेष राशि
मेष राशि के लोग जरूरी नोटिफिकेशन पर भी नजर रखें, मेल के माध्यम से कोई जरूरी सूचना मिलने की संभावना है. कारोबार में सहायता की आवश्यकता पड़ सकती है, ऐसे में निःसंकोच परिवार से मदद के लिए बोल सकते हैं. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा, संतान और जीवनसाथी के साथ क्वालिटी समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. युवा वर्ग धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे, रुचि लेने के साथ आप आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं. घर में यदि बिजली या अन्य कोई काम हो रहा है, तो संतान को उससे दूर रखें क्योंकि उसे चोट लगने की आशंका है.
2. वृष राशि
इस राशि वाले कठिन परिश्रम करने से पीछे नहीं हटेंगे, अपने कार्यों को लेकर बेहद उत्साहित और गंभीर रहेंगे. व्यापारी वर्ग धीरे-धीरे लाभ की ओर अग्रसर होंगे, यानी कि एक साथ बहुत बड़ा लाभ न होकर यह छोटे-छोटे टुकड़ों में होगा. आज के दिन दान पुण्य के काम बढ़ चढ़कर करेंगे, किसी धार्मिक कार्यक्रम या कन्या पूजन की रूपरेखा तैयार करते हुए नजर आ सकते हैं. सामाजिक कार्यों में आपकी अहम भूमिका रहेगी, जिसके चलते मान सम्मान में वृद्धि होने की भी संभावना है. परिवार में पिता संग कुछ मतभेद होने की आशंका है. यूरिक एसिड बढ़ने की आशंका है, उपचार के तौर पर तरल पदार्थ और सलाद का सेवन ज्यादा करें.
3. मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों को क्रोध पर नियंत्रण रखना है, छोटी-छोटी बातों को लेकर पैनिक और चिंतित दिखेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए दिन का मध्य आपके लिए शानदार रहेगा, एक क्षण में दिन भर की कमाई करने का अवसर हाथ लग सकता है. ऐसे युवा जो सिंगल है उनके जीवन में नए दोस्त की एंट्री होने वाली है, जिनके साथ आप दोस्ती से ज्यादा और कुछ भी महसूस कर सकते हैं. पुराने रिश्तों में कड़वाहट महसूस करेंगे. नकारात्मकता फैलाने और दोहरी बातें करने वाले लोगों से बचकर रहने की सलाह दी जाती है. खाली पेट रहने की वजह से एसिडिटी और गैस्ट्रिक की समस्या होने की आशंका है, यदि डाइटिंग पर है तो हल्की फुल्की और सेहतमंद चीजें खाने पर फोकस करें.
4. कर्क राशि
इस राशि के लोगों पर कार्यस्थल के लोगों का विश्वास बढ़ेगा, आपकी कार्यक्षमता और लगन को देखकर काफी लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. कर्मचारी संग तानाशाह बनने की कोशिश न करें, अन्यथा वह काम के समय नौकरी छोड़कर जा सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग को देर रात जाग कर पढ़ाई करने से बचना है, क्योंकि परीक्षा के समय नींद और आलस्य सता सकता है. महिला सदस्य के साथ तीखे संवाद हो सकते हैं, फिर चाहे वह आपकी माताजी, जीवनसाथी या बहन ही क्यों न हो. सेहत के मामले में छोटी-मोटी चीज़े लगी रहेगी, जिन्हे लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें मंत्र, आरती, भोग
5. सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के मन में काम को लेकर कुछ असंतोष रहेगा, काम के परिणाम से आप न खुश नजर आएंगे. व्यापारी वर्ग को मेहनत ज्यादा और लाभ कम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. युवा वर्ग किसी बात को लेकर परेशान दिखेंगे, परेशानियों को साझा जरूर करें जिससे उसके निदान के बेहतर उपाय मिल सके. खर्चों की अधिकता बढ़ने की आशंका है, किसी ऐसे पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा जहां धन खर्च करने की स्थिति बन सकती है. सेहत में आपको अग्नि से अलर्ट रहना है, छोटी-मोटी अनहोनी होने की आशंका है.
6. कन्या राशि
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए इस राशि के लोगों के लिए दिन शुभ है, कार्यक्षेत्र पर अनुकूल वातावरण मिलने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार और उत्साह बना रहेगा. व्यापारी वर्ग के हेल्पिंग हैंड कम होने की आशंका है यानी की कोई कामकाजी कर्मचारी छुट्टी की मांग कर सकता है, जिसकी वजह से आप पर कार्यभार भी बढ़ सकता है. युवा वर्ग को सुनी सुनाई बातों में आने से बचना है, अच्छा होगा कि आप तथ्यों की पुष्टि करने के बाद निर्णय लें. भाई- बहन के करियर और विवाह की चिंता को लेकर परेशान दिखेंगे. परहेज और बचाव के बावजूद भी वायरल बीमारी से इन्फेक्टेड होने की आशंका है.
7. तुला राशि
कार्यस्थल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए तुला राशि के लोगों को मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से लगना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग निवेश सोच समझकर करें क्योंकि आज के दिन किया गया निवेश अपव्यय साबित हो सकता है. युवा वर्ग अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए दूसरे लोगों के साथ अन्याय करने जैसा गलत कदम उठा सकते हैं, जिसे करने से आपको बचना है. जीवनसाथी के साथ धार्मिक स्थल की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. सेहत में जिन लोगों को भी थायराइड और डायबिटीज की शिकायत है, उन्हें आज के दिन अपना खास ध्यान रखना है.
8. वृश्चिक राशि
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए इस राशि के लोग अपने विरोधियों को परास्त या उन लोगों का पर्दाफाश करने में सफल होंगे, जो दोस्ती की आड़ में दुश्मनी निभा रहे हैं. नए कार्य की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है, आगे बढ़कर काम को जल्दी-जल्दी निपटने का प्रयास करें. आसपास हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में युवा वर्ग की रुचि जागेगी, अपना अधिकांश समय धार्मिक कार्यों पर खर्च करेंगे. संतान के विवाह को लेकर परेशान दिखेंगे, चिंता के कारण सेहत भी खराब होने की आशंका है. तनाव मुक्त रहने का प्रयास करें भजन कीर्तन करें और मेडिटेशन तो नियमित रूप से करें.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि में ये चीजें घर लाना होता है बेहद शुभ, बनी रहती है सुख-शांति
9. धनु राशि
धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन कुछ नए संदेश लेकर आया है, आपको फल की चिंता किए बिना सिर्फ कर्म पर फोकस करना है. सत्कर्म करें ईश्वर आपको देख रहा है जिसका फल आपको जरूर मिलेगा. व्यापारिक कार्यों में पिताजी की सलाह अवश्य लें, उनके मार्गदर्शन से न केवल आपके काम सुगम होंगे बल्कि अच्छा लाभ भी मिलेगा. काम की व्यस्तता के चलते यदि पार्टनर को समय नहीं दे पा रहे थे, तो आज पार्टनर आपसे इन बातों को लेकर शिकवा शिकायत कर सकती है. सामाजिक दायरा बढ़ेगा, जिस कारण परिवार के साथ समय व्यतीत करने का मौका कम मिलेगा. सेहत के मामले में लापरवाही करने से बचना है अन्यथा रोग बढ़ सकते हैं.
10. मकर राशि
इस राशि के लोगों को बोनस या सैलरी इंक्रीमेंट जैसे शुभ समाचार मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग कार्यस्थल की सुरक्षा व्यवस्था टाइट रखें साथ ही आने-जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखें क्योंकि सामान गुम होने की आशंका है. भाई-बहनों का पूरा सपोर्ट मिलेगा, इसलिए इधर-उधर भटकने की बजाय अपनी समस्याओं को उनके साथ साझा करें. परिवार का माहौल शांत रहेगा, संतान से सुख सहयोग मिलेगा. सेहत में पैर और कमर दर्द बढ़ने से परेशान हो सकते हैं
11. कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोग दिन की शुरुआत इष्ट आराधना से करें और इसके बाद ही किसी अन्य कार्य की शुरुआत करें. कारोबार में नुकसान होने की आशंका है, इसलिए विचार विमर्श किए बिना किसी भी कार्य को करने से बचना है. यदि दोस्तों से उधार ले रखा है, तो उसे समय पर चुकाने का प्रयास करें क्योंकि धन के कारण आपके रिश्ते में कड़वाहट आने की आशंका है. घर पर साफ सफाई रखें क्योंकि अचानक से अतिथि आगमन की संभावना है, जिनका आना भी मात्र कुछ समय के लिए ही होगा. आर्थिक और शारीरिक दोनों ही तरह की चोट लगने की आशंका है इसलिए वाहन प्रयोग में सावधानी बरते साथ ही वाहन के कागज भी पूरे रखें.
12. मीन राशि
इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को ट्रांसफर लेटर मिलने की संभावना है, जिसके लिए आप मानसिक रूप से पहले से तैयार रहना चाहिए. जो लोग दलाली या कमीशन लेने का काम करते हैं, उनके बड़े क्लाइंट के साथ मीटिंग होने की संभावना है. युवा वर्ग को संयमित रहना है, आज कुछ ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें आपका सब्र का बांध टूट सकता है. जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं वह पारिवारिक गृह क्लेश से बचने के लिए अलग होने का फैसला ले सकते हैं. किसी बात को लेकर बहुत परेशान दिखेंगे, जिस कारण सिर दर्द होने की आशंका है.