Aparajita Flower ke Upay: सनातन धर्म में प्रकृति और हरियाली को बहुत महत्व दिया गया है. हिंदू धर्म शास्त्रों में कई सारे ऐसे पौधे और फूल हैं, जिन्हें लगाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा ही एक फूल है अपराजिता. मान्यता है कि यह फूल भगवान विष्णु और शनि देव को बहुत प्रिय है. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि अगर ग्रह क्लेश, आर्थिक तंगी या अन्य परेशानियो से जूझ रहे हैं तो आप अपने घर पर अपराजिता के फूल (Aparajita Flower) का पौधा लगा लें. उसके बाद आपकी किस्मत चमकते देर नहीं लगती. आइए जानते हैं कि इस फूल के लगाने के फायदे क्या-क्या हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को बहती नदी में प्रवाहित करें फूल


शास्त्रों के मुताबिक जिन घरों में आर्थिक तंगी बनी रहती है. भरपूर मेहनत के बाद भी पैसा कभी हाथ में नहीं टिकता, उन्हें अपराजिता के फूल (Aparajita Flower) का उपाय करना चाहिए. इसके तहत हर सोमवार को बहती नदी या नहर में अपराजिता के 5 ताजे फूल प्रवाहित करने होंगे. माना जाता है कि इस उपाय से आर्थिक तंगी हमेशा के लिए दूर हो जाती है. 


पूरी हो जाती है मनोकामना


कई लोग जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत सारी मनोकामनाएं मांग लेते हैं लेकिन उनमें से कईयों की कोशिशें लाख प्रयत्न के बाद भी पूरी नहीं हो पाती. ऐसी स्थिति में अपराजिता फूल के उपाय का इस्तेमाल करना उनके लिए फायदेमंद हो सकता है. उन्हें अपराजिता के फूलों की माला बनाकर मां दुर्गा, भगवान शिव और भगवान विष्णु को अर्पित करनी चाहिए. मान्यता है कि इस उपाय से जातक की मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाती है.


शादी से जुड़ी दिक्कतें हो जाती हैं खत्म


अगर आप शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों का सामना कर रहे हैं या आपकी शादी नहीं हो पा रही है तो भी अपराजिता के फूलों का उपाय आपके लिए रामबाण हैं. सबसे पहले आप किसी सुनसान जगह को ढूंढें. इसके बाद लकड़ी के किसी औजार से मिट्टी खोदें. फिर उस खुदी मिट्टी में अपराजिता के 5 फूल (Aparajita Flower) दबा दें. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से शादी से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. 


ग्रह क्लेश से मिलती है मुक्ति


घरों में अक्सर किसी बात पर क्लेश या विवाद होना सामान्य बात है. ऐसे ग्रह क्लेश से कई बार अनेक लोगों की जिंदगियां खत्म हो जाती हैं. आपके साथ ऐसी स्थिति कभी न आए, इससे बचने के लिए आप अपराजिता के फूलो का सहारा ले सकते हैं. शास्त्रों के मुताबिक आपको प्रत्येक शनिवार को शनि देव को अपराजिता के फूल (Aparajita Flower) अर्पित करने होंगे. जिससे जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो सकें. वहीं सोमवार को शिवलिंग पर अपराजिता के फूल अर्पित करना अच्छा माना जाता है. 


घर में बना रहता है धन का प्रवाह 


अगर आपका बटुआ अक्सर खाली रहता है. महीना पूरा होने से पहले ही दूसरों से मांगने की नौबत आ जाती है तो यह स्थिति ठीक नहीं है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको अपराजिता के फूलों (Aparajita Flower) का सहारा लेना चाहिए. आपको हर मंगलवार को हनुमानजी को अपराजिता के फूल अर्पित करने चाहिए. अर्पित करने के बाद उनमें से कुछ फूल उठाकर अपने बटुए या तिजौरी में रख लेना चाहिए. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर