Birth Time Personality Traits: व्यक्ति के जन्म का पहर उसके जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. पहर के अनुसार सुबह, दोपहर, शाम और रात में जन्मे लोगों का समय के अनुसार भाग्य भी एक दूसरे बिलकुल ही अलग होता है. व्यक्ति का जन्म का समय और पहर भी उसके स्वभाव और व्यक्तित्व को बताने में अहम भूमिका निभाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति का जन्म काल उसके जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इससे ना केवल व्यक्ति के लग्न राशि के बारे में पता लगाया जा सकता है बल्कि व्यक्ति के चरित्र और अभिव्यक्ति को भी दर्शाता है. आइए शास्त्रों के अनुसार सुबह और रात के समय जन्मे लोगों के स्वभाव और चरित्र के बारे में जानें.


सुबह जन्मे लोगों के बारे में जानें


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का जन्म का समय सुबह का है तो वह बहुत ही करिश्माई किस्म के होते हैं. इनका कॉन्फिडेंस लेवल सभी को दिखता है, जो इन्हें पॉलिटिक्स की ओर बढ़ने में मदद करता है.


यह अपने भविष्य को लेकर वर्तमान में बड़े ही सजगता के साथ काम करते हैं.  इनमें एकाग्रता की कोई कमी नहीं होती है यही कारण है कि यह अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेते हैं. ये लोग काफी पॉजिटीव दिमाग के होते हैं. इन्हें किसी भी चैलेंज को आसानी से हैंडल करने आता है.


शाम और रात में जन्मे लोगों के बारे में जानें


ज्योतिष शास्त्र की माने तो शाम और रात में जन्मे लोग दूसरों से अलग अपने कार्य को अलग तरीके से करना जानते हैं. इनके विचार बहुत ही गहराई वाले होते हैं. इनके पास हर समस्या का समाधान होता है. ये दुनिया को बड़े ही अलग नजरिये से देखते हैं.


वहीं शाम में जन्मे लोग रहस्मयी किस्म के होते हैं. ये काफी अट्रैक्टिव होते हैं. यह लोगों के बी बड़े ही आसानी से पॉपुलर भी हो जाते हैं. इन लोगों को सपने देखना पसंद है. इन लोगों की अलग सोच ही इन्हें अलग सोच का निर्माण कराने में मदद करती है. 


Tulsi Vivah 2023: विवाह में आ रही अड़चने को दूर करेंगे तुलसी विवाह के दिन के ये अचूक उपाय, जल्द बनेंगे विवाह के योग
 


शुक्र देंगे राजा जैसा सुख और धन-वैभव, क्‍या आपकी राशि भी है शामिल?
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)