रूठी हुई मां लक्ष्मी को मनाने का ये है खास तरीका, कुछ ही दिन में भर देंगी तिजोरी
How to please maa laxmi: घर में मां लक्ष्मी का वास हो तो धन-धान्य की कमी नहीं होती है. वहीं मां लक्ष्मी रूठ जाएं तो घर में कंगाली छा जाती है. धन की आवक रुक जाती है.
How to become Rich: मां लक्ष्मी की कृपा हो तो घर धन-दौलत से भरा रहता है. घर में हमेशा खुशहाली रहती है, घर के सदस्य तरक्की करते हैं. इसलिए लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई जतन करते हैं. पूजा-पाठ करते हैं, उपाय करते हैं. वहीं मां लक्ष्मी की नाराजगी व्यक्ति को कंगाल कर देती है. इसलिए लोग मां लक्ष्मी के रूठने से डरते हैं. यदि मां लक्ष्मी रूठ जाएं तो व्यक्ति की इनकम रुक जाती है, बेवजह पैसा बर्बाद होता है, नुकसान होता है. ऐसी स्थिति में मां लक्ष्मी को मनाने के लिए कुछ उपाय कर लेने चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी को खुश करने के कुछ प्रभावी उपाय बताए गए हैं.
मां लक्ष्मी को ऐसे खुश करें
- मां लक्ष्मी को पूजा करके मिश्री और खीर का भोग लगाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. पूजा में भोग लगाने के बाद 2 से 9 वर्ष तक की कन्याओं को प्रसाद दें.
- यदि मां लक्ष्मी की कृपा पाना हो तो भगवान विष्णु को प्रसन्न करें. इससे जीवन में अपार सुख, सौभाग्य मिलता है. हर काम में सफलता मिलती है.
- शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु जी और मां लक्ष्मी की पूजा करें. इसके लिए स्नान करके सफेद कपड़े पहनें. फिर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर विष्णु जी का अभिषेक करें. ऐसा करने से विष्णु जी प्रसन्न होंगे और उनकी प्रसन्नता से मां लक्ष्मी भी कृपा करेंगी.
- शुक्रवार के दिन गरीबों को सफेद अनाज जैसे चावल का दान करें. इसके अलावा दूध, शक्कर, सफेद कपड़े दान करें. इससे भी लक्ष्मी जी बहुत प्रसन्न होती हैं और धन-दौलत देती हैं.
- मान्यता है कि जिन घरों में केला और तुलसी का पौधा हो और रोज उनके नीचे दीपक जलाया जाए तो ऐसे घर में लक्ष्मी जी हमेशा निवास करती हैं. केले का पेड़ भगवान विष्णु को प्रिय है और तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का ही रूप माना गया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)