Dog Astrology: कुत्ता यूं तो सर्वाधिक वफादार और चौकन्ना जानवर माना जाता है, शायद इसलिए लोग उसे पालते भी हैं. उसकी सूंघने और पहले से ही घटनाओं का आकलन करने की शक्ति भी गजब की होती है, शायद इसलिए पुलिस विभाग भी उसका उपयोग चोरों या फिर गंभीर अपराध के मामले में दोषियों को पकड़ने में करती है. कुत्ते अपनी इसी शक्ति के माध्यम से हम लोगों को कई शुभ और अशुभ संकेत भी देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर कार्य होगा सफल  


यात्रा पर जाते समय या आप किसी काम के होने के इंतजार में हों और कुत्ता आपको आंख फाड़कर देखे तो डरें नहीं, आंखें फाड़कर वह यह बता रहा है कि आपका जिस कार्य से जा रहे हैं, वह कार्य हर हाल में सिद्ध होगा. कुत्ता यदि गर्दन उठाकर आपकी तरफ देख ले तो जान लीजिए कि आपका कार्य सफल ही होगा. कुत्ता आपके पैरों पर लोटने लगे या फिर प्रसन्न दिखे तो यह कार्य की सफलता का संकेत होता है. यदि कुत्ता आकाश की ओर देखता रहे तो मान लेना चाहिए कि आपको धन के साथ ही स्त्री सुख की भी प्राप्ति होगी. यदि कुत्ता आपको देखकर जमीन पर अपना सिर रगड़े तो मानिए कि आपको अप्रत्याशित रूप से धन प्राप्त हो सकता है, जिसकी आपने अपेक्षा भी नहीं की थी.


जमीन खोदने पर मिलता है धन 


खेत-खलिहान या फिर जहां पर अनाज को एकत्र कर रखा जाता है, वहां के स्थान को कुत्ता अपने पंजे से खोदे तो यह भी धन प्राप्ति का ही संकेत है. कुत्ता रोटी का टुकड़ा या किसी प्रकार का कपड़ा मुंह में लेकर आपकी तरफ आता हुआ दिखाई दे तो भी समझना चाहिए कि धन मिलने की संभावना है. संतान न होने से निराश दंपती को कुत्ता घर के बाहर से आता हुआ मुंह में फल या सब्जी का टुकड़ा दबाए दिखाई दे तो यह भी संतान प्राप्ति की सूचना है, यदि उस समय आप कुछ और सोच रहे हैं और कुत्ता अपने पिछले पंजे से सिर खुजलाए तो मान लेना चाहिए कि आप मनोरथ को चाहते हैं वह पूरा हो ही जाएगा.
 
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें