Effective Vatu Tips: पंचतत्‍वों में अग्नि को सबसे ज्‍यादा पवित्र माना गया है. अग्नि संसार को प्रकाश देती है. बिना अग्नि के भोजन पकाना संभव नहीं है. हिंदू धर्म में मृत्‍यु के बाद शव को भी अग्नि को ही समर्पित कर दिया जाता है. वहीं अग्नि का विकराल रूप विनाश कर देता है. धर्म और ज्‍योतिष शास्‍त्र में अग्नि को बेहद पवित्र माना गया है. अग्नि से जुड़े कुछ उपाय तो इतने प्रभावी माने गए हैं कि इन्‍हें करते ही कारगर नतीजे मिलते हैं. आइए जानते हैं अग्नि के उपाय. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्नि के प्रभावी उपाय 


धन-संपत्ति पाने के उपाय: यदि कड़ी मेहनत के बाद भी आर्थिक तंगी से निजात नहीं मिल पा रही हो तो हफ्ते में एक बार गूलर की लकड़ी का धुआं जरूर कर लें. इसके लिए गूलर की लकड़ी को हवन कुंडी में जलाएं और उसमें 27 बार दूध, चावल और चीनी से बनी हुई खीर की आहुति दें. ऐसा करने से जल्‍द ही पैसों की तंगी से राहत मिलती है. 


नौकरी पाने के उपाय: यदि नौकरी पाने में बार-बार रुकावट आ रही हो तो उसे दूर करने के लिए हर शनिवार को शाम के समय शमी की लकड़ी से आग जलाएं. फिर उसमें काले तिल से 21 बार आहुति दें. शनि देव का अह्वान करें. जल्‍द तरक्‍की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. 


कर्ज मुक्ति का उपाय: यदि कर्ज के बोझ से परेशान हों तो खैर की लकड़ी से आग जलाएं. फिर हवन सामग्री में गुड़ मिलाकर इस मिश्रण से 27 बार आहुति दें. हर 15 दिन में ये उपाय करें जल्दी ही कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा.


घर में सुख-शांति लाने का उपाय: इसके लिए घर का मुखिया किसी भी दिन सुबह आम की लकड़ी से अग्नि जलाकर उसमें हवन सामग्री उतनी ही मात्रा में गुग्गल धूप मिलाकर 27 बार आहुति दें. हफ्ते में एक बार ये उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें