Surya Gochar: सूर्य कृपा से इन लोगों को 17 सितंबर तक मिलेंगे शुभ फल, सरकारी जॉब का सपना होगा पूरा
Surya Gochar 2023: भगवान सूर्य सिंह राशि में 17 सितंबर तक विचरण करेंगे. ऐसे में इस राशि के युवा सरकारी नौकरी पा सकते हैं. क्रोध और जल्दबाजी में फैसले न लें. सोच-समझकर ही कदम उठाएं.
Surya Gochar Horoscope: सूर्य महाराज राशि परिवर्तन करते हुए अब अपनी राशि में आ चुके हैं. अपनी यानी सिंह राशि में एक साल बाद वापस लौटे हैं. 17 सितंबर तक वह इसी राशि में रहेंगे. आइए जानते हैं तुला, वृश्चिक और धनु राशि के विद्यार्थियों युवाओं के लिए सूर्यनारायण क्या और कैसा परिणाम लेकर आए हैं.
तुला राशि
तुला राशि के विद्यार्थी अपने लक्ष्य को तभी पा सकेंगे, जब वह अपने कोर्स का नियमित अभ्यास करेंगे. जिन लोगों ने किसी तरह की प्रतियोगी परीक्षा दी थी और परिणाम की प्रतीक्षा में हैं तो उन्हें इस बार सूर्य की कृपा से उन्हें लाभ होगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के उन युवाओं पर सूर्य देव की अधिक कृपा देखने को मिलेगी, जो सरकारी नौकरी की तैयारी करने में जुटे हैं. आपको अपने मनमाफिक बात न होने पर क्रोध करने की प्रवृत्ति से बचना होगा. ऐसा करने पर आप अपना ही नुकसान करेंगे. युवाओं को किसी भी मामले में निर्णय लेने में जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए. 25 अगस्त के बाद अपने से किसी वरिष्ठ से मार्गदर्शन प्राप्त करें और उनकी सलाह पर आगे बढ़ें तो और भी अच्छा रहेगा.
धनु राशि
धनु राशि वाले युवाओं के लिए सूर्य देव बहुत अच्छे फल लेकर आए हैं. 17 सितंबर तक युवाओं को अपने सभी मित्रों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करना चाहिए, उनसे जब भी मिलें गर्मजोशी और पूरे अपने मन के साथ मिलें. हां एक बात और आपको ध्यान रखनी होगी कि मित्रों के साथ कोई ऐसी बात न करें, जिससे उनके हृदय को चोट पहुंचे. वह आपकी बात से प्रसन्न होने की बजाय मन ही मन नाराज हो जाएं. इसके साथ ही जिद्द में आकर कोई भी कार्य न करें, जो भी कार्य करें, उस पर पहले विचार कर लें. समझदारी के साथ उठाया गया आपका कदम आपको बड़ी मुश्किलों से बचाकर रखेगा.