Shani Surya Yuti 2025 Rashifal: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल दो बार शनि और सूर्य की युति होने वाली है.
Trending Photos
Shani Surya Yuti 2025: ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, यह साल (2025) ग्रह-गोचर और ग्रहों की युति से बनने अद्भुत संयोगों को लेकर भी खास है. ज्योतिर्विदों की मानें तो यह साल सूर्य और शनि की चाल के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रहने वाला है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, इस साल शनि और सूर्य की दो बार युति बनेगी, यानी सूर्य-शनि दो बार एकसाथ मिलेंगे. शनि और सूर्य का यह युति योग राशिचक्र की तीन राशि वालों के लिए अच्छी नहीं है. यह युति योग इन राशि वालों की मुश्किल बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं कि शनि-सूर्य की युति किन राशि वालों को मुश्किल में डाल सकती है.
मेष राशि
धन का लेन-देन करना भारी पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. इसके साथ ही निवेश से भी आर्थिक नुकसान की संभवना रहेगी. घर-परिवार में बड़े-बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखना होगा. रोग-बीमारियों पर खर्च बढ़ सकता है. पेट और आंख से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती हैं.
तुला राशि
शनि-सूर्य की युति तुला राशि वालों के लिए शुभ नहीं है. इस युति योग से शादीशुदा जातकों के जीवन में अचानक कोई समस्या आ सकती है. घर-परिवार का माहौल तनावपूर्ण रह सकता है. व्यापार करने वालों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. आर्थिक तंगी की वजह से मानसिक तनाव बढ़ेगा. रिश्तों में खटास आ सकती है. इस दौरान वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है.
कुंभ राशि
शनि-सूर्य की युति कुंभ राशि वालों के लिए अच्छी नहीं कही जा रही है. इस दौरान कुंभ राशि से जुड़े लोगों को पैतृक संपत्ति का विवाद झेलना पड़ सकता है. जमीनी झगड़े बढ़ सकते हैं. इसके अलावा इस दौरान नया वाहन या भवन खरीदने में परेशानी होगी. कोई बड़ी योजना अचानक असफल हो सकती है. शुभ और मांगलिक कार्यों में रुकावटें आएंगी.
कब होगी शनि-सूर्य की युति?
ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, सूर्य देव 12 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जहां सूर्य और शनि की युति होगी. इसके बाद 29 मार्च को शनि देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे. जबकि, 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में आएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)