Astrology: इन 3 राशि के जातकों को ऑफिस में हमेशा पड़ती है बॉस की डांट, जानें इससे बचने का ये सरल उपाय
Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की राशि के आधार पर उसके भूत-भविष्य और स्वभाव को आसानी से जाना जा सकता है. आज हम जानेंगे ऐसे राशि के लोगों के बारे में, जिन्हें ऑफिस में बॉस की डांट का सामना करना पड़ता है.
Astrology, Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की राशि से उसके काफी हद तक उसके स्वभाव, भविष्य और स्वास्थ्य और जीवन में घटने वाली घटनाओं को जाना जा सकता है. हर व्यक्ति का स्वभाव अलग होता है. पसंद-नपंसद अलग होता है. राशि पर ग्रहों का प्रभाव होता है. सभी 12 राशियों के स्वामी ग्रह अलग होते हैं और उनका प्रभाव व्यक्ति पर देखा जाता है. आज हम ऐसी राशियों के बारे में जानेंगे, जिन्हें बॉस की डांट का सामना करना पड़ता है. कई बार तो गलती न होने पर भी इन्हीं लोगों को डांट पड़ जाती है. आइए जानते हैं ऐसे ही लोगों के बारे में.
इन राशियों को पड़ती है बॉस की डांट
ज्योतिष शास्त्र में ऐसी 3 राशियों के जातकों के बारे में बताया गया है, जो ऑफिस में वजह-बेवजह बॉस की डांट का शिकार होती हैं. 12 राशियों में से 3 राशियां हैं कन्या, मकर और मीन. ज्योतिषीयों का कहना है कि इन 3 राशियों के जातकों को अक्सर बॉस की नाराजगी का शिकार होना पड़ता है. अगर कन्या राशि के जातकों पर बॉस गुस्सा करते हैं, तो इससे व्यक्तिगत विवाद उत्पन्न हो जाता है.
वहीं, मकर राशि वाले बॉस की नराजगी से बचने के लिए उन्हें ज्यादा सम्मान दें और उनके किसी काम को भी न ना कहें. इसके अलावा, मीन राशि के जातक अपने बॉस को गुरू के समान समझें. उनसे कुछ न कुछ सीखते रहने में ही भलाई है.
बॉस की डांट से बचने का उपाय
अगर ये 3 राशि के जातक बॉस की डांट से बचना चाहते हैं, या फिर उनकी नाराजगी का सामना नहीं करना चाहते, तो उन्हें सूर्य की आराधना करनी चाहिए. कहते हैं कि बॉस सूर्य के सामान होता है. इसलिए उनकी रिस्पेक्ट करें. इसके लिए सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार का दिन सर्वोत्तम है. रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देना शुभ माना गया है. अर्घ्य देते समय जल में लाल रंग के पुष्प, अक्षत, रोली और मिश्री शामिल करें. इसके अलावा रोजाना गायत्री मंत्र का जाप करें और उच्च पदों पर आसीन लोगों को सम्मान करें.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)