Vasant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन ना करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगी विद्या-ज्ञान की देवी मां सरस्वती!
Basant Panchami 2023 kab hai: बसंत पंचमी माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाते हैं. इस बार बसंत पंचमी 26 जनवरी, गुरुवार को मनाई जाएगी. बसंत पंचमी के दिन कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है.
Basant Panchami 2023 Date and time: बसंत पंचमी के दिन विद्या, ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था. इसलिए माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी कि बसंत पंचमी को मां सरस्वती को समर्पित किया गया है. चूंकि इसी समय से बसंत ऋतु की भी शुरुआत होती है इसलिए इसे बसंत पंचमी कहते हैं. बसंत पंचमी को कई शुभ और मांगलिक कामों के लिए बहुत अच्छा माना गया है. साथ ही इस दिन को लेकर धर्म-शास्त्रों में कुछ नियम भी बताए गए हैं. आइए जानते हैं बसंत पंचमी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.
बसंत पंचमी के दिन क्या करें
- बसंत पंचमी का दिन मांगलिक कामों के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन बिना मुहूर्त निकाले शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, घर-गाड़ी खरीदने जैसे शुभ काम कर सकते हैं.
- बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा जरूर करें. खासतौर पर विद्यार्थियों, कलाकारों को तो माता सरस्वती की पूजा जरूर करना चाहिए.
- बसंत पंचमी के दिन शिक्षा से जुड़ी चीजों का दान करें. ऐसा करने से विद्या की देवी सरस्वती प्रसन्न होती हैं. एकाग्रता, बुद्धिमत्ता बढ़ती है.
- बसंत पंचमी के दिन पूजा में कलम जरूर रखें और पूरे साल प्रमुख कामों में इसी कलम या पेन का इस्तेमाल करें.
- बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के कपड़े पहनें, मां सरस्वती को पीले फूल और मिठाई अर्पित करें.
बसंत पंचमी के दिन क्या न करें
- बसंत पंचमी का दिन बहुत शुभ दिन होता है. लिहाजा इस दिन परिवार में किसी से भी झगड़ा या विवाद न करें. बल्कि बड़ों का सम्मान करें और उनका आशीर्वाद लें.
- बसंत पंचमी के दिन फसल नहीं काटना चाहिए और ना ही पेड़-पौधो को काटना या नुकसान पहुंचाना चाहिए.
- बसंत पंचमी के दिन नॉनवेज-शराब का सेवन करना बहुत कष्ट और पाप का कारण बनता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)