Benefits of Bonsai Plant: पर्यावरण प्रदूषण आज के दौर की सबसे बड़ी समस्या बन गया है. इससे निपटने के लिए लोग अपने घरों में ऐसे पौधे लगा रहे हैं, जो प्रदूषण सोखने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाले हो. खूबसूरत दिखने वाला बोनसाई का पौधा (Bonsai Plant) भी उन्हीं में से एक है. बौने आकार का यह पौओधा घर की आबौहवा को साफ-सुथरा रखता है और आंखों को ठंडक देता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में इस पौधे को लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इस पौधे के फायदों के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेहत के लिए काफी फायदेमंद


बोनसाई के पौधे को सेहत के लिहाज से काफी गुणकारी माना जाता है. यह एक छोटे से गमले में आ जाता है और ज्यादा जगह भी नहीं घेरता. मान्यता है कि इसे घर में रखने से परिवार के लोगों की सेहत ठीक रहती है. इस पौधे (Bonsai Plant) के सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है और यह कई प्रकार की बीमारियों से हमारी रक्षा करता है. 


डिप्रेशन से मिलती है निजात


जो लोग जल्दी किसी बात पर क्रोधित हो जाते हैं, उनके लिए बोनसाई का पौधा (Bonsai Plant) रामबाण का काम करता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक जो लोग डिप्रेशन से गुजर रहे हों और चिड़चिड़ेपन के शिकार हों, उन्हें अपने घर में बोनसाई का पौधा लगा लेना चाहिए. माना जाता है कि यह पौधा इंसान के सारे गुस्से और निराशा को हर लेता है. जिससे उसका मन शांत रहता है. 


सकारात्मक ऊर्जा का करता है संचार


जो लोग अनावश्यक जल्दबाजी दिखाते हैं या किसी बात को लेकर व्यग्र रहते हैं, उन्हें बोनसाई के पौधे (Bonsai Plant) से दोस्ती कर लेनी चाहिए. यह पौधा घर में आने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार करता है. जिससे परिवार के लोगों में खुशी और आत्मसंयम की भावना पनपती है. इस पौधे को घर में लाने से इंसान की बुद्धि का विकास होता है और वह धैर्यवान बनता है. 



वायु प्रदूषण को कर देता है दूर 


वास्तु शास्त्र के मुताबिक बोनसाई का पौधा (Bonsai Plant) वायु प्रदूषण का खात्मा करता है. यह पौधा घर में मौजूद टॉक्सिन यानी हानिकारक तत्वों को ढूंढकर बाहर निकाल देता है, जिससे आप फिट और सेहतमंद रहते हैं. बोनसाई के पौधे को शानदर एयर फिल्टर के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का बढ़िया स्रोत भी माना जाता है. अगर आप इसे लगा लेते हैं तो खुशियां अपने आप घर में दौड़ी चली आती है. 


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)