Study Room as per Vastu: घर यदि बड़ा है तो स्टडी रूम को अलग रखकर उचित दिशा में पढ़ाई की जा सकती है, किंतु छोटा घर है तो स्टडी रूम अलग से बनाना संभव नहीं होता है. ऐसे में पढ़ने वाले बच्चों के सामने पहली समस्या आती है कि कहां बैठकर पढ़ें, ताकि शांत माहौल के साथ खुद को पढ़ाई में एकाग्र कर पाएं. यदि पढ़ाई के दौरान घर के लोग शांत रहते भी हैं तो अब सवाल उठता है कि कॉमन प्लेस में किस दिशा की ओर मुंह करके पढ़ना शुभ रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप किसी कॉमन प्लेस में टेबल चेयर लगाकर बैठें या फिर जमीन में चटाई बिछाकर अथवा तखत पर बैठकर पढ़ें, मगर इस बात का अवश्य ही ध्यान रखना चाहिए कि हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके पढ़ने बैठें. ऐसा करने से आपको पढ़ा पाठ शीघ्रता से याद होता जाएगा. कभी भी किसी भी कमरे में कोने में विद्यार्थियों को बैठकर नहीं पढ़ना चाहिए. कोने में बैठकर पढ़ने से विद्यार्थी की प्रतिभा में निखार नहीं आता है. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि पढ़ते समय आपके कान बालों से न ढके हों. बालों से कान ढके होने की स्थिति में कन्फ्यूजन रहेगा और मन एकाग्र होने की बजाय अधिक भटकेगा.  


जिन विद्यार्थियों की एकाग्रता जल्दी जल्दी भंग हो जाती है, उन्हें अपने स्टडी रूम में पूर्व दिशा की ओर विद्या की देवी मां सरस्वती का चित्र लगाना चाहिए और प्रतिदिन पढ़ाई शुरू करने से पूर्व उनके चित्र को देखकर श्रद्धा भाव से नमन करना चाहिए. अपनी स्टडी टेबल को साफ-सुथरा रखना चाहिए. शतरंज, ताश आदि खेलने की सामग्री तो टेबल पर भूलकर भी न रखें. इन चीजों को रखने से मन भटक सकता है. कमरे के गेट पर नीम की डाली भी रख सकते हैं, इससे जहां एक ओर घर में शुद्ध हवा आएगी. वहीं, पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह भी होगा. इन उपायों को करने के साथ ही पढ़ाई में कठिन मेहनत करने से आपको परीक्षा में निश्चित रूप से अच्छे अंक प्राप्त होंगे.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें