Budh Ast in Mesh Rashi: वैदिक शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि और तर्क शक्ति का प्रतीक माना गया है. वे अब 23 अप्रैल 2023 को मेष राशि में अस्त होने जा रहे हैं. ऐसे में जातकों को स्वास्थ्य और कामकाज के क्षेत्र में प्रतिकूल परिणामों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान उन्हें नींद न आना, भूख की कमी और निर्णय लेने की क्षमता में कमी आदि का सामना करना पड़ सकता है. उनके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है और आध्यात्म की ओर उनका झुकाव कम हो सकता है. बुध के अस्त होने का असर 4 राशियों पर सबसे ज्यादा होगा और उन्हें कई क्षेत्रों में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जान लें कि बुध ग्रह के अस्त होने से प्रभावित होने वाली वे राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृषभ राशि


बुध ग्रह के अस्त (Budh Ast 2023) होने इस राशि के लोगों को बड़ी हानि झेलनी पड़ेगी. कड़ी मेहनत के बावजूद कार्यक्षेत्र में आपको वृद्धि और तरक्की नहीं मिलेगी. आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. परिवार के सदस्यों के साथ आपके मतभेद बढ़ेंगे. सबके होते हुए भी आप खुद को अकेला महसूस करेंगे. आपके लिए पैसों की बचत कर पाना मुश्किल होगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध कमजोर होंगे. 


कर्क राशि


इस राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का अस्त (Budh Ast 2023) होना अनेक परेशानियां लेकर आएगा. आपको कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वेतनवृद्धि की बाट जोह रहे लोगों की उम्मीद अधूरी रह सकती है, जिससे काम से मन हट सकता है. कार्यक्षेत्र से संतुष्ट न होने पर कई लोग जॉब चेंज करने पर विचार कर सकते हैं. कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. 


सिंह राशि


बुध ग्रह के अस्त (Budh Ast 2023) होने की वजह से इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल होगी और खर्चे बढ़ जाएंगे. आपके कई वित्तीय फैसले गलत साबित हो सकते हैं. लंबी दूरी की यात्राओं के दौरान धन हानि होने की आशंका है. आपको भाग्य का साथ मिलने की उम्मीद कम लग रही है. अगर मिल भी गया तो भी आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम नहीं हो सकेंगे. कड़ी मेहनत के बावजूद उचित प्रतिफल न मिलने से आप तनाव में आ सकते हैं. 


कन्या राशि


इस राशि के जातकों को बुध के अस्त (Budh Ast 2023) होने पर बिजनेस में नुकसान हो सकता है. कारोबार कर रहे लोगों को कड़े कंपीटिशन का सामना करना पड़ सकता है. करियर में असंतुष्टि की भावना रहेगी, जिसके चलते आप हर समय खुद को दुखी महसूस करेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से समय प्रतिकूल रहेगा. दांत में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है. अगर आप किसी नए बिजनेस के बारे में प्लान कर रहे हैं तो उसे आगे के लिए टाल देना बेहतर होगा.