बुध उदय 2023: ज्योतिष शास्त्र में बुध को धन, बुद्धि और व्‍यापार का दाता कहा गया है. आज 2 जनवरी 2023, सोमवार की शाम को 6 बजकर 27 मिनट पर बुध अस्‍त हो जाएंगे. 12 जनवरी तक बुध अस्‍त रहेंगे. ज्‍योतिष शास्‍त्र में किसी भी ग्रह का अस्‍त होना शुभ नहीं माना गया है. ग्रह का अस्‍त होना उससे मिलने वाले फल को कमजोर कर देता है. आइए जानते हैं बुध का अस्‍त होना और फिर 10 दिन बाद बुध का उदय होना राशियों पर क्‍या शुभ-अशुभ असर डालेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अस्‍त बुध कराएंगे इन राशि वालों को नुकसान 


बुध अस्‍त रहने के दौरान मेष, मिथुन, सिंह, धनु और कुंभ राशि वालों को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. इन राशि वाले लोगों को निवेश से नुकसान हो सकता है. धन हानि हो सकती है, शॉर्टकट से पैसा कमाना नुकसान करवा सकता है. निजी जीवन में समस्‍या हो सकती है. प्रेम और वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है. 


बुध उदय से चमकेगी इन लोगों की किस्‍मत 


बुध का उदय होते ही कुछ राशि वालों के भाग्‍य जाग जाएंगे. 3 राशि वाले जातकों को जनवरी 2023 में बुध का उदय तगड़ा लाभ करवा सकता है. आइए जानते हैं किन राशि वालों को बुध उदय से लाभ होगा. 


तुला राशि (Tula Zodiac): जनवरी 2023 में बुध का उदय तुला राशि वालों को बहुत लाभ देगा. साहस-पराक्रम बढ़ेगा, इससे हर काम आसानी से पूरा करते जाएंगे. परिवार और खासतौर पर भाई-बहन से सहयोग मिलेगा. गुप्‍त शत्रु परास्‍त होंगे. करियर में बड़ी तरक्‍की मिल सकती है. धन लाभ होगा. 


सिंह राशि (Leo Zodiac): सिंह राशि वालों के लिए भी बुध का उदय शुभ रहेगा. इन जातकों को धन लाभ होगा. आर्थिक मजबूती मिलेगी. यात्रा पर जा सकते हैं. विदेश जाकर पढ़ने का सपना पूरा हो सकता है. रिश्‍ते मजबूत होंगे. कुल मिलाकर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही अच्‍छी रहेंगी. 


धनु राशि (Dhanu Zodiac): धनु राशि वालों को बुध उदित होते ही बड़ी राहत मिलेगी. कामकाज में तरक्‍की मिलेगी. आपके कामों की तारीफ होगी. आपका प्रभाव और मान-सम्‍मान बढ़ेगा. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. अविवाहित लोगों की शादी पक्‍की हो सकती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें