Budh Gochar July 2023: अंतरिक्ष में ग्रहों का राशियों में परिवर्तन होता ही रहता है. जिस तरह सूर्य 17 जुलाई को मिथुन से कर्क राशि में पहुंचे हैं और यहां पर एक माह तक रहेंगे, उसी तरह 29 जुलाई को बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और फिर वहां पर 15 अगस्त 2023 तक रहेंगे. बुध का सिंह राशि में करीब 18 दिनों का प्रवास एक महत्वपूर्ण घटना है. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह ज्ञान, संचार, यात्रा और व्यापार के क्षेत्रों का कारक माना जाता है. बुध का परिवर्तन विचारों, निर्णयों में बदलाव और सक्रियता को लिए प्रेरित करता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष- मेष राशि वालों के लिए यह समय उत्साहवर्धक रहने वाला है. सोचने समझने की क्षमता में वृद्धि होगी.  युवाओं को पढ़ाई से संबंधित नए अवसर प्राप्त होंगे.


वृष- इन लोगों के लिए यह समय सतर्क रहने का है, आर्थिक स्थिति में कुछ अस्थिरता आ सकती है.  अनावश्यक रूप से कर्ज लेने से बचना होगा.


मिथुन- इस राशि वालों के लिए बुध का परिवर्तन अत्यंत शुभ रहेगा. कम्युनिकेशन पॉवर बढ़ेगी और नए लोगों से भेंट होगी. सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा. 


कर्क- कर्क राशि वालों का इस अवधि में विकास होगा, वह कोई नया स्किल सीख सकते हैं. गूढ़ ज्ञान को सक्रिय करने का समय है.


सिंह- बुध का परिवर्तन अत्यधिक शुभ रहेगा, नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और अपना पक्ष अधिक स्पष्टता से रखने में सक्षम होंगे.  बहनों को उपहार देना लाभकारी रहेगा.


कन्या- सेहत के मामले में अलर्ट रहना होगा, खानपान और जीवनशैली पर ध्यान देना चाहिए.  वाहन चलाते समय ध्यान रखें आंखों में चोट लग सकती है. 


तुला- इस बीच आपकी मित्रता और मजबूत होगी, मित्रों के प्रति नई सोच पैदा होगी. युवाओं का यदि परीक्षा फल आने वाला है तो अच्छे नम्बर आने की संभावना बनेगी.


वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को नौकरी और अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए, समय अनुकूल है.  बॉस यदि महिला हैं तो उनका मान सम्मान आपकी नैतिक जिम्मेदारी होगी.


धनु- इस राशि के विद्यार्थियों को बुध का परिवर्तन से सफलता प्राप्त होगी, उनके पढ़ने की क्षमता बढ़ेगी. जीवनसाथी की उन्नति का समय चलेगा.


मकर- बुध के सिंह राशि में प्रवास के दौरान मकर वालों को परिवार और घर संबंधी मामलों पर ध्यान देना चाहिए.  


कुंभ- कुंभ राशि वालों को अपनी सोच को विस्तार देने का मौका मिल सकता है, नए आइडिया डेवलप होंगे. किसी को ऐसे शब्द न बोले की उन्हें बुरा लग जाए.


मीन- इस समय आपको अपने फ्यूचर को लेकर आत्मचिंतन करना चाहिए, नये सिरे से विचार कीजिए.  स्किन से संबंधित रोगों को लेकर अलर्ट रहना चाहिए.


Weekly Horoscope: इन राशियों के फेवर में रहेंगे ग्रह-नक्षत्र, चमकेगी किस्मत; जानें मेष से मीन का राशिफल
Sawan 2023: सृष्टि के इन तत्वों में भी बसे हैं शिव, इनकी पूजा से महादेव का प्राप्त होता है आशीर्वाद