Budh ka kark me Pravesh 2023: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचर धन, बुद्धि, व्‍यापार पर बड़ा असर डालता है. 8 जुलाई 2023 को बुध गोचर करके कर्क में प्रवेश करने वाले हैं. बुध का कर्क में गोचर कुछ राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इन जातकों को नौकरी-व्‍यापार में सफलता मिलेगी. कोई बड़ा काम पूरा हो सकता है. बुध 8 जुलाई की रात 12 बजे कर्क में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं कि बुध गोचर किन राशि वालों को लाभ देने जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुध गोचर इन राशि वालों को देगा लाभ 


वृषभ राशि: बुध का गोचर वृषभ राशि वालों को बहुत लाभ देगा. इन जातकों को अचानक बहुत सारा पैसा मिलेगा. आप अपने कारोबार में सफलता पाएंगे. कारोबार बढ़ेगा. नौकरी में तरक्‍की मिलेगी. पार्टनर से अच्‍छी बनेगी. वरिष्‍ठों से समर्थन मिलेगा. 


कन्या राशि: बुध का गोचर कन्‍या राशि वालों को पर्याप्‍त पैसा दिलाएगा. आपको नई नौकरी मिल सकती है. कोई बड़ी इच्‍छा पूरी हो सकती है. विदेश जाने के योग हैं. परिवार में खुशी मिलेगी. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छी रहेगी. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. 


तुला राशि: बुध गोचर तुला राशि वालों को नई नौकरी देगा. आपको पद भी मिलेगा और धन भी मिलेगा. वहीं मौजूदा जॉब में प्रमोशन मिलने का भी योग है. कारोबारियों के लिए तो यह सोने पर सुहागा जैसा साबित होगा. 


मकर राशि : मकर राशि वालों को बुध का गोचर कई मामलों में लाभ देगा. नए लोगों से मिलेंगे. उनसे भविष्‍य में लाभ होगा. सेहत बेहतर रहेगी. जीवनसाथी से अच्‍छी जमेगी. कई स्रोतों से धन मिलने के प्रबल योग हैं. परिवार में खुशी बढ़ेगी. 


मीन राशि : बुध गोचर मीन राशि वालों की जिंदगी में सुनहरे दिन शुरू करेगा. आपकी ऊर्जा बढ़ी हुई रहेगी. आप अच्‍छा पैसा कमाएंगे. नए व्‍यापार में हाथ आजमा सकते हैं. शादी तय हो सकती है. निजी जीवन में कई सकारात्मक बदलाव दिख सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)