Budh Purnima Effect 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह में आने वाली पूर्णिमा का अपना अलग महत्व होता है. वैशाख माह की पूर्णिामा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. कहते हैं कि इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. ज्योतिष शास्त्र में बुद्ध पूर्णिमा का खास महत्व है और इस बार इस दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी इसी दिन लगने जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 मई के बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लगेगा. ये महासंयोग इस बार 130 साल बाद बनने जा रहा है. बता दें कि साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई रात 8 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगा और 1 बजे इसका समापन होगा.  इस दौरान किन राशि के जातकों को विशेष धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं जानें.


मेष राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए ये बुद्ध पूर्णिमा बेहद खास और शुभ रहने वाली है. इस दिन सूर्य मेष में ही विराजमान होंगे. साथ ही, बुध के साथ युति होने से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे  में चंद्र ग्रहण का प्रभाव इन राशि के जातकों पर खास होने वाला है. लंबे समय से रुके हुए काम एक बार फिर से पूरे हो सकते हैं. इस दौरान नौकरी और व्यापार में लाभ मिलने के पूरे आसार हैं.


कर्क राशि


5 मई को लगने जा रहा साल का पहला चंद्र ग्रहण कर्क राशिके जातकों के लिए भी शुभ साबित होगा. सूर्य और  बुध की युति से बनने वाला बुधादित्य योग इस राशि के जातकों के लिओ विशेष रूप से किस्मत चमकाने वाला साबित होगा. साथ ही, इन राशि के जातकों के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.


सिंह राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए बुद्ध पूर्णिमा का दिन बेहद अनुकूल परिणाम लाने वाला है. बुधादित्य योग का प्रभाव इन राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक पड़ेगा. इस अवधि में इन लोगों को कार्यस्थल पर खूब तारीफ मिलेगी. पदोन्नति और इंक्रीमेंट के योग भी बन रहे हैं.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)