Surya Shukra Budh Gochar in June 2023: वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार जून महीने में ग्रह-स्थितियों में 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. जून में बुध और सूर्य ग्रह गोचर करेंगे. कर्मफलदाता शनि वक्री चाल चलेंगे. बुध अस्‍त होंगे. इस तरह जून 2023 में कई महत्‍वपूर्ण ग्रह गोचर और ग्रह की स्थिति में बदलाव होंगे. लिहाजा जून का महीना सभी 12 राशि वालों के लिए खास रहेगा और उन्‍हें अपने जीवन में इन बदलावों का बड़ा असर झेलना पड़ेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून 2023 के ग्रह-गोचर 
 
बुध गोचर - जून महीने की शुरुआत में ही धन-व्‍यापार, बुद्धि के दाता बुध राशि परिवर्तन करेंगे. 7 जून 2023 को बुध गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. बुध और वृषभ राशि के स्‍वामी शुक्र मित्र ग्रह हैं. लिहाजा इसका शुभ असर होगा. 


सूर्य गोचर- 15 जून 2023 को ग्रहों के राजा सूर्य गोचर करके मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. हालांकि इससे पहले सूर्य वृषभ राशि में रहेंगे और 7 दिन तक बुध के साथ मिलकर बुधादित्‍य योग बनाएंगे, जिसे ज्‍योतिष में बेहद शुभ माना गया है. 


शनि वक्री- 17 जून 2023 को सबसे धीमी चाल चलने वाले शनि अपनी चाल में बदलाव करेंगे. 17 जून से शनि वक्री चाल चलेंगे. शनि स्‍वराशि कुंभ में हैं और कुंभ में शनि की वक्री चाल लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालेगी. 


बुध अस्त- 19 जून 2023 को ग्रहों के राजकुमार बुध वृषभ राशि में अस्‍त होंगे. ग्रह का अस्‍त होना उसके प्रभाव को क्षीण कर देता है, जिसे अच्‍छा नहीं माना जाता है. 


बुध गोचर- 19 जून को अस्‍त होने के बाद बुध 24 जून 2023 को मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. अस्‍त बुध का गोचर सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेगा. 


जून में चमकेगी इन 3 राशि वालों की किस्‍मत 


जून में हो रहे ये बड़े ग्रह परिवर्तन सभी 12 राशि वाले लोगों पर प्रभाव डालेंगे. वहीं इनमें से 3 राशियां ऐसी होंगी, जिन्हें इसका पूरे महीने जबरदस्त शुभ फल मिलेगा. जिससे इन 3 राशि वालों को करियर में सफलता, धन, मान-सम्‍मान मिलेगा. इस तरह जून 2023 की लकी राशियां वृषभ, सिंह और धनु हैं. इन राशि वालों को नौकरी में अच्छा इंक्रीमेंट और प्रमोशन मिलेगा. कारोबार करने वालों को बड़ा मुनाफा मिलेगा. इन जातकों के रुके हुए काम पूरे होंगे. नई जॉब का ऑफर मिलेगा. सिंगल जातकों को पार्टनर मिलेगा. 


पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 


ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)