Numerology: चौतरफा सफलता पाते हैं इन तारीखों में जन्मे बच्चे, बनते हैं बड़े लीडर!
Number Astrology for Mulank 3: अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 वाले जातक बहुत लकी होते हैं. गुरु ग्रह की कृपा से ऐसे बच्चे हर क्षेत्र में खूब सफलता पाते हैं.
Numerology Number 3 Personality in Hindi: अंक ज्योतिष में जन्म तारीख के अनुसार भविष्य और स्वभाव समेत बाकी खासियतें बताई जाती हैं. इसके मुताबिक कुछ खास तारीखों जैसे किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे बच्चे अपने जीवन में खूब सफलता पाते हैं. इन बच्चों का मूलांक 3 होता है. न्यूमेरोलॉजी के मुताबिक नंबर 3 के स्वामी गुरु ग्रह हैं. गुरु भाग्य वृद्धि करने वाले ग्रह हैं. इन जातकों को गुरु ग्रह की कृपा से हर काम में सफलता मिलती है.
होती है लीडरशिप क्वालिटी
अंक 3 वाले जातकों में लीडरशिप क्वालिटी भी होती है. इनके बड़े लीडर बनने की खासी संभावना रहती है. ये लोग खासे बुद्धिमान होते हैं और सही गलत में फर्क करना जानते हैं. इसलिए ये लोग अच्छे काम करते हैं, अच्छे लोगों से दोस्ती करते हैं. इन लोगों को खुलकर जीना पसंद होता है और अपने जीवन में किसी का दखल पसंद नहीं करते हैं. ये जो काम शुरू कर दें, उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं. ये किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करते हैं इसलिए किसी का एहसान नहीं लेते हैं.
बड़े-बुजुर्गों का करते हैं सम्मान
मूलांक 3 के जातक बड़े बुजुर्गों का बहुत सम्मान करते हैं और उनका भरपूर आशीर्वाद पाते हैं. इस कारण भी इन लोगों को हमेशा सभी से खूब प्यार और सम्मान मिलता है. ये अपनों की खुशी की खातिर किसी भी हद तक चले जाते हैं. मूलांक 3 वाले बच्चों को घुड़सवारी और निशानेबाजी का बहुत शौक होता है, वे यदि इस क्षेत्र में जाएं तो अच्छी खासी सफलता भी हासिल करते हैं. इसके अलावा ये बच्चे पढ़ाई-लिखाई में भी बहुत अच्छे होते हैं.
बनते हैं अमीर
मूलांक 3 वाले बच्चे अपने जीवन में खूब धन कमाते हैं. भले ही वे गरीब परिवार में पैदा हों लेकिन बाद में धनवान बने हैं. लेकिन जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में कई बार गलत रास्ते पर चले जाते हैं. इससे बचना जरूरी है, वरना बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)