Vastu Tips: मनी प्लांट से भी ज्यादा असरदार है ये पौधा, कभी खाली नहीं रहेगी जेब
Luck Plant: पेड़-पौधे जहां कहीं भी लगे हों सकारात्मकता फैलाते हैं. कुछ खास पौधे ऐसे होते हैं जो पैसों की परेशानी को दूर कर देते हैं. मनी प्लांट के अलावा एक पौधा ऐसा है जो धन-वैभव को बढ़ाने का काम करता है.
Vastu Tips For Money: धन की चाहत तो सभी को होती है. हर व्यक्ति पैसे कमाने के लिए ही मेहनत करता है ताकि अच्छा जीवन जी सके. कई लोगों को कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी पैसों की तंगी उठानी पड़ती है तो कुछ लोगों के पास बिना किसी मेहनत के ही खूब पैसा होता है. अगर कमाई होने के बावजूद भी पैसा हाथ में नहीं थम पाता है तो वास्तु शास्त्र के कुछ उपायों को अपना सकते हैं जिससे पैसों की कमी नहीं आएगी. वास्तु के अनुसार कुछ पौधे ऐसे हैं जिन्हें घर में लगाने से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
पैसों वाला पौधा
पैसों के लिए मनी प्लांट लगाना तो कई बार सुना होगा. एक दूसरा पौधा भी है जो घर में पैसों की कमी नहीं आने देता है, इसका नाम क्रासुला प्लांट है. क्रासुला को मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री और लकी प्लांट भी कहा जाता है. क्रासुला प्लांट लगाने से चमत्कारी फायदे होते हैं. ये पौधा घर में सुख-समृद्धि लाता है. क्रासुला का पौधा लगाने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं. इस पौधे को घर या अपने कार्यस्थल पर लगाकर तंगी से छुटकारा पा सकते हैं.
क्रासुला के फायदे
क्रासुला पॉजिटीविटी फैलाता है. इस पौधे को लगाने से नकारात्मकता दूर हो जाती है. पैसों के अलावा क्रासुला तरक्की के रास्ते भी खोल देता है. अगर आप अपनी नौकरी से परेशान हैं तो क्रासुला का पौधा लगाने से नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.
कहां लगाएं क्रासुला प्लांट
अपने घर या फिर वर्क प्लेस पर क्रासुला का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. क्रासुला को घर के दरवाजे के पास रखना चाहिए. दरवाजे के दायीं तरफ क्रासुला का पौधा लगाने से पैसों की बरकत होने लगती है. इसे अपने काम वाली जगह पर डेस्क पर रख सकते हैं.
ये पौधे भी हैं लकी
क्रासुला के अलावा तुलसी, मनी प्लांट, नौबजिया और नींबू का पेड़ लगाना भी शुभ माना जाता है. इन पेड़-पौधों लगाने से सकारात्मकता फैलती है और धन-वैभव में बढ़ोतरी होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)