उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर स्टूडेंट्स की तबियत बिगड़ने का मामला, जानिए, नगर निगम ग्रेटर की जांच कमेटी ने क्या रिपोर्ट सौंपी?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2576119

उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर स्टूडेंट्स की तबियत बिगड़ने का मामला, जानिए, नगर निगम ग्रेटर की जांच कमेटी ने क्या रिपोर्ट सौंपी?

Rajasthan News: उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर अचानक स्टूडेंट्स के बेहोश होने की घटना की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. जानिए नगर निगम ग्रेटर की जांच कमेटी ने क्या रिपोर्ट सौंपी है? 

jaipur news

Rajasthan News: जयपुर के गोपालपुरा बाईपास पर उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर अचानक स्टूडेंट्स के बेहोश होने की 15 दिसंबर को हुई घटना की जांच रिपोर्ट आ गई है.

नगर निगम ग्रेटर की ओर से जिन 6 सदस्यों की कमेटी बनाई थी, उस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है. कमेटी ने जांच कर 7 दिन में पेश की अपनी रिपोर्ट में घटना के कारण का कोई सुबूत नहीं मिलने की बात कही है.

साथ ही कोचिंग सेंटर में लगे CCTV में भी किसी तरह का कोई संदिग्ध मामला सामने नहीं बताया है. कमेटी की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक,'' कोचिंग परिसर के आसपास की गई सीवरेज की जांच में सभी सीवर चेंबर्स और लाइनें ठीक मिली.

वहां किसी भी तरह का भराव या ब्लॉकेज जैसी समस्या नहीं दिखी.चूंकि घटना भवन की दूसरी मंजिल पर हुई तो वहां सीवरेज संबंधी कोई विवाद ही नहीं है और ना ही वहां कोई गंध आ रही थी.''

इसके अलावा भूखंड स्वामी के पास नगर निगम से जारी फायर NOC भी है. साथ ही मौके पर फायर फाइटिंग संयंत्र भी लगे हुए है. इसके अलावा घटनास्थल वाले कक्ष में किसी भी तरह का इलेक्ट्रिक शॉट होने या उपकरण के फूंकने जैसे प्रमाण भी नहीं मिले है.

ग्रेटर नगर निगम के मानसरोवर जोन के स्तर से 6 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी. इसमें अधिशाषी अभियंता संदीप माथुर, सहायक नगर नियोजक सीमा माथुर, राजस्व अधिकारी सुनील बैरवा, सहायक अग्निशमन अधिकारी देवांग यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश कुमार और सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक नेहा मण्डावरिया शामिल थे.

ये भी पढ़िए

पिंकसिटी 'पावणों' से गुलजार, ट्रैवल ट्रेड के लिए गोल्डन वीक, 25 से 31 दिसंबर तक जयपुर पहुंच सकते हैं 5 लाख से ज्यादा पर्यटक

Rajasthan News: फ्लाइट संचालन में जयपुर एयरपोर्ट का दबदबा! टॉप 10 में शामिल, गोवा और लखनऊ एयरपोर्ट को छोड़ा पीछे

Trending news