Aaj Ka Rashifal 27 October: गुरुवार को सिंह राशि के लोग मैनेजमेंट से जुड़े हुए कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे. वहीं, कुंभ राशि के इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारी आज अच्छा लाभ कमा सकेंगे, अन्य व्यापारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष- मेष राशि के लोगों का ऑफिस में इतना अच्छा मैनेजमेंट होगा कि सभी उनकी तारीफ करेंगे. व्यापारियों को कारोबारी मामलों में पैसे के लेनदेन को लेकर सावधान रहना होगा, नहीं तो नुकसान हो सकता है. युवा वर्ग एक्टिव नजर आएंगे, वह अपने कार्यक्षेत्र में एक्टिव होकर आसानी से सफलता हासिल करेंगे. मां के सानिध्य में रहें और उनकी सेवा करें और उनका मार्गदर्शन प्राप्त करें, जिससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी. दांतों की सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो दांतों में दर्द की समस्या बनी रहेगी. रात में भी भोजन के बाद ठीक से ब्रश कर सोएं. आपको सभी बिंदुओं पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है, स्थितियां आपके फेवर में रहेंगी.


वृष- इस राशि के लोगों को अपने सहकर्मियों के साथ किसी भी विषय पर बहस नहीं करनी चाहिए, नहीं तो नुकसान पहुंचा सकते हैं. लोहे का कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए लाभ कमाने की स्थिति बनेगी, स्थितियां ठीक रहेंगी. युवा किसी के साथ मजाक करें तो उतना ही करें, जितने की आवश्यकता हो, किसी भी चीज की अधिकता ठीक नहीं होती है. आपको पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा, बस आपको कुछ और समय के लिए धैर्य रखना होगा, ताकि कोई बाधा न आए. पुराने रोग लापरवाही के चलते पुनः सामने आ सकते हैं, इसलिए आपको लापरवाही नहीं करनी है और परहेज जारी रखें. सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा करना, आपके लिए घातक हो सकता है, इसलिए विश्वास तभी करें, जब पक्का सबूत मिल जाए.


मिथुन- मिथुन राशि के लोगों को नौकरी के सिलसिले में यात्रा करनी होगी, इसके लिए तैयार रहें, लेकिन ध्यान रहे कि विवादों से दूरी बनाकर रखें. कीमती वस्तुओं का उत्पादन करने वाले व्यापारी ठीक लाभ कमा सकेंगे, जबकि अन्य व्यापारी भी लाभ की स्थिति में रहेंगे. युवा अपने संपर्कों पर फोकस करें, उनसे संबंध बनाए रहें, ताकि आने वाले समय में करियर के मामले में आपको लाभ मिल सके. जीवनसाथी से किन्हीं बातों को लेकर विवाद होने की आशंका है, शांत रहकर विवाद को टालने का प्रयास करें. वाहन दुर्घटना के प्रति सचेत रहें और सावधानी के साथ वाहन चलाएं, क्योंकि सिर में चोट लगने की आशंका है. अपनों के साथ वक्त बिताने का मौका हाथ से न जाने दें, उनके साथ बैठकर कुछ भूली बिसरी यादें ताजा करें.


कर्क- इस राशि के लोगों में कार्य के प्रति जो लगन और परिश्रम है, वही उन्हें लक्ष्य तक पहुंचाने का काम करेगा. पार्टनरशिप में व्यापार करने वाले एक-दूसरे पर भरोसा रखेंगे, तभी उनका कारोबार आगे बढ़ेगा, व्यापार तो भरोसे का नाम है. युवा आज उत्साह से भरपूर रहेंगे, इसलिए अपने कार्यों को पूरा करने पर जोर दें, पूरा फोकस वहीं पर रखें. पारिवारिक सदस्य से दिल की बात को साझा करें, आपको चर्चा करने से रास्ता मिलेगा, जिससे आप उचित मार्ग पा सकेंगे. डायबिटीज के मरीज दवाओं के साथ खानपान पर भी ध्यान रखें, शुगर कंट्रोल करने के लिए टहलना भी जरूरी होता है. आपने पहले जो निवेश कर रखा है, अब उनका अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा, जो मन को संतुष्टि प्रदान करेगा.


सिंह- सिंह राशि के लोग मैनेजमेंट से जुड़े हुए कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे, यहां पर वह अपना स्किल दिखा सकेंगे. व्यापारी अपने हित के लिए तो काम करें, लेकिन साथ में अपने अधीनस्थों की जरूरतों का भी ख्याल करें. युवाओं को निगेटिव लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए, वह जितना दूर रहेंगे, उतना ही उन्हें अच्छे मौके प्राप्त होंगे. परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव की स्थिति में शांत रहना ही अच्छा होगा, ताकि मनमुटाव को झगड़े की स्थिति तक पहुंचने से रोका जा सके. स्वास्थ्य में अचानक गिरावट की आशंका दिख रही है, ऐसे में बीमार चल रहे लोगों को सजग रहकर कार्य करना चाहिए. भविष्य के बारे में कल्पना करना तो अच्छा है, लेकिन उसके चक्कर में वर्तमान को खराब नहीं करना चाहिए.


कन्या- इस राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्य जो बिगड़ रहे थे और आप परेशान थे, वह कार्य अब पुनः बनते हुए नजर आ रहे हैं. सोने-चांदी का कारोबार करने वाले अच्छी बिक्री से अपने आर्थिक ग्राफ को आगे बढ़ा पाने में सक्षम होंगे. युवाओं को जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए, आप उनकी आर्थिक सामाजिक या मानसिक मदद कर सकते हैं. घर में सभी का सानिध्य प्राप्त होगा और घूमने-फिरने की योजना भी बन सकती है, प्रसन्नता का माहौल रहेगा. आपकी पाचन शक्ति कमजोर है तो डिहाइड्रेशन को लेकर सजग रहें, तबियत बिगड़ सकती है. पुराने रूल को ब्रेक कर नए रूल बनाने का समय चल रहा है, पुरानी अप्रासंगिक नियम तो बदलने ही पड़ते हैं.


तुला- तुला राशि के लोगों को अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाते हुए प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा, इसका लाभ लेना चाहिए. व्यापार को पुरानी परंपरा से बाहर निकलकर डिजिटल की ओर ले जाने का प्रयास करना चाहिए, यह आपको लाभ दिला सकता है. युवा समझदारी से अपने कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें, कार्यों के बीच में कुछ बाधा आ सकती है, किंतु पूरा होने के बाद संतोष मिलेगा. घरेलू कामों में होने वाले खर्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है, बहुत अधिक खर्च आपके बजट को बिगाड़ सकता है. स्वास्थ्य की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी, लेकिन ऐसे में आपको विभिन्न प्रकार की चिंता से मुक्त रहना चाहिए. महत्वपूर्ण वस्तु को लेकर सजग रहना चाहिए, उसकी सुरक्षा नहीं करेंगे तो वह चोरी भी हो सकती है.


वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों को ऑफिस से षड़यंत्र से बचकर रहना चाहिए, इसमें फंसकर वह अपनी नौकरी भी गंवा सकते हैं. कारोबारी व्यापार के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लेना चाहते हैं तो आज न लें, क्योंकि कोई गलत निर्णय हो सकता है. युवा अपने दिमाग में आलस्य की मात्रा को बैलेंस करके चलें, अधिक आलस्य करना ठीक नहीं होता है. परिवार में आपको अपने कुल से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, बधाइयां भी मिलेंगी. उच्च रक्तचाप से जूझ रहे लोगों को सजग रहना चाहिए, बीपी को कंट्रोल रखने के लिए दवाएं नियमित लें. महत्वपूर्ण कार्यों को आज ही पूरा करने की योजना बना लें और उसी हिसाब से करते हुए चले जाएं. 


धनु- धनु राशि के लोगों पर ऑफिशियल कार्य का प्रेशर अधिक रहने वाला है, ऑफिस में अधिक काम है तो निपटाना ही पड़ेगा. होटल रेस्टोरेंट के व्यापारी सजगता के साथ ग्राहकों की मांग का ख्याल रखें और उनकी मांग के अनुरूप सामान रखें. युवा वर्ग क्रिएटिव कार्यों में रुचि रखेंगे, जो युवा कला के क्षेत्र में सक्रिय हैं, वह अपने कार्य में ही मग्न रहेंगे. दोस्तों के साथ किसी भी तरह का विवाद न होने पाए, इस बात का प्रयास करें. यदि किसी दोस्त का महत्वपूर्ण दिन है तो उन्हें उपहार दें. त्वचा संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं, कोई भी प्रॉडक्ट यूज करने से पहले उसकी एक्सपायरी की जांच अवश्य कर लें. भूमि निवेश के लिए यह समय उपयुक्त चल रहा है, इसलिए यदि आप पैसा लगाना चाहते हैं तो भूमि खरीद सकते हैं.


मकर- इस राशि के लोगों को नए प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल सकती है, बॉस का सानिध्य भी प्राप्त होगा. अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बड़े निवेशकों की तलाश कर रहे हैं तो अपने संपर्कों के बीच की खोज करें. युवा वर्ग घरेलू नियमों का पालन करें और नियमों के अनुसार ही चलें, अन्यथा परिवार के बड़े आपसे नाराज हो सकते हैं. संतान के स्वास्थ्य को लेकर आपको चिंता करनी चाहिए, संतान के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका दिख रही है. पेट में जलन और कब्ज की समस्या पैदा होने की आशंका है, अपने खानपान पर कंट्रोल रखने के साथ लिक्विड डाइट लें. अपना मूड न ऑफ करें और ध्यान रखें कि मूड ऑफ करने से समय की बर्बादी होगी. समय बड़ा कीमती होता है.


कुंभ- कुंभ राशि के लोगों की नौकरी में परिवर्तन होने की प्रबल संभावना है, जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं, उनके लिए समय ठीक है. इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारी आज अच्छा लाभ कमा सकेंगे, अन्य व्यापारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा. युवाओं को अपनों से महत्वपूर्ण सुझाव मिलेंगे, इन सुझावों के माध्यम से उन्नति के नए मार्ग नजर आएंगे. आपको अपनों की ओर से मनचाहा उपहार मिलेगा, उसे देखकर आप प्रसन्न हो जाएंगे. बढ़ते हुए वजन पर रोक लगाने की जबरदस्त आवश्यकता है, बढ़ता हुआ वजन कई बीमारियों को न्योता देगा. बेवजह के मानसिक तनाव को बढ़ावा न दें, ऐसा करने पर आप खुद ही परेशान हो सकते हैं.


मीन- इस राशि के लोग अपने सीनियर का सहयोग मिलने पर राहत महसूस करेंगे और उनका कार्य समय से पूरा हो सकेगा. ग्राहकों से कहासुनी की आशंका बन रही है, जिसे अवाइड करें, व्यापार में ग्राहक अतिथि के समान माना जाता है. सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले युवा नाम कमा सकेंगे, उनकी किसी पोस्ट पर लाइक कमेंट की भरमार लग जाएगी. पिताजी के साथ आपका तालमेल काफी अच्छा रहेगा, खूब अच्छे वातावरण में बातचीत होगी. आप इंफेक्शन को लेकर सजग रहें, ऐसी जगहों पर कतई न जाएं, जहां पर इंफेक्शन की आशंका हो. आपके मन में धार्मिक विचार आएंगे औऱ यह आपको आनंदमय रखेगा.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें