Monthly Horoscope: दिसंबर लेकर आएगा इस राशि वालों के लिए खुशियों की सौगात, पढ़ें मासिक राशिफल
December Rashifal 2022: दिसंबर में मकर राशि वालों के परिवार में अच्छा माहौल रहेगा. जीवनसाथी के साथ प्यार और संतान को बाहर जाकर पढ़ने का मौका मिलेगा. व्यापारी परिश्रम करते हुए अपने काम के बारे में दूरदर्शी सोच रखते हुए मजबूत निर्णय लेंगे, जिनसे व्यापार उन्नति करेगा.
December Capricorn Horoscope 2022: पारिवारिक माहौल सामान्य से बेहतर रहेगा. सभी लोग सहयोग करते हुए आपकी बात मानेंगे. कुछ फिजूल के खर्चे भी हो सकते हैं. काम की व्यस्तता के चलते परिवार में कम समय देने पर घर वाले शिकायत करेंगे. भाई-बहनों के साथ कहीं घूमने या तीर्थाटन पर भी जा सकते हैं.
दांपत्य जीवन में हल्के-फुल्के तनाव के साथ रिश्ता प्यार से भरा रहेगा. आप में जिम्मेदारियों का भाव होगा और आपके जीवनसाथी भी इसी भावना से ओतप्रोत रहेंगे. दोनों अनुशासित जीवन व्यतीत करते हुए पारिवारिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. संतान पढ़ाई के लिए बाहर जाना चाहती है तो इस महीने सफलता मिलेगी.
व्यापार
व्यापारी परिश्रम करते हुए अपने काम के बारे में दूरदर्शी सोच रखते हुए मजबूत निर्णय लेंगे, जिनसे व्यापार उन्नति करेगा. कुछ महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क बनेगा, जिससे व्यापार में लाभ के योग बनने शुरू होंगे. सोचने और समझने की शक्ति की विलक्षणता से व्यापार दिन पर दिन बढ़ता ही जाएगा और आपको भी संतुष्टि का भाव महसूस होगा. महीने के अंत में पूंजी निवेश करने की आवश्यकता पड़ सकती है.
प्रेम जीवन में इस महीने थोड़ा सावधान रहना होगा. तनावपूर्ण स्थिति के साथ ही रिश्ते में प्रेम और रोमांस की भावना बढ़ेगी. एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहेंगे. प्रियतम के साथ अहम का टकराव व कहासुनी भी हो सकती है. रिश्ता टूटने की स्थिति में भी आ सकता है. प्रियतम के गुस्से का सामना भी करना पड़ सकता है.
कार्यक्षेत्र
दिसंबर में कार्यक्षेत्र में आपका मन काम में कम लगेगा और मोहभंग होने लगेगा. वहां का वातावरण आपको विपरीत लगेगा या फिर आपको लगेगा कि आप जो उम्मीद करते हैं, उतना प्रतिफल नहीं मिल पा रहा है. यह आपका वहम ही होगा और आपकी यही सोच कार्यक्षेत्र से आपका मन दूर ले जाएगी, जिसके कारण नौकरी में कुछ समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. अच्छे से काम को करने पर नौकरी में कोई बड़ी समस्या नहीं आती दिख रही है. यदि आपने किसी दूसरी नौकरी के लिए आवेदन किया है तो नौकरी बदलने में सफलता मिल सकती है. यह नई नौकरी वर्तमान से बहुत ज्यादा दूर नहीं होगी. आलस्य का त्याग करें, अन्यथा नुकसान होगा.
सेहत
स्वास्थ्य कुछ कमजोर हो सकता है. पेट में जलन या गर्मी के कारण मुंह के छाले या अन्य गड़बड़ हो सकती है. असंतुलित भोजन भी पीड़ा दे सकता है. ज्यादा पार्टी या देर रात तक जागना, समय पर न उठना, पानी कम पीना जैसी समस्याएं किसी रोग का रूप धारण कर सकती हैं, इसलिए ध्यान रखें और तंदुरुस्त जीवन जीएं.
आर्थिक उतार-चढ़ाव बना रहेगा. अच्छी आमदनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगी, लेकिन 5 तारीख के बाद खर्चों में बढ़ोतरी के साथ आमदनी में कमी होगी. 16 के बाद खर्चे बहुत तेजी से बढ़ेंगे, जिसे देखते हुए आमदनी फीकी हो जाएगी और आर्थिक स्थिति को बनाए रखना चुनौती हो जाएगा. हालांकि, धन को लेकर आपका कोई भी काम नहीं रुकेगा. धन अतिरिक्त होने पर कहीं निवेश कर दें, ताकि उसका लाभ उठा सकें.