फरवरी के पहले शनिवार को भी खुले रहेंगे शेयर बाजार, 10 साल में सिर्फ तीसरी बार; जानिए क्या है वजह
Advertisement
trendingNow12571411

फरवरी के पहले शनिवार को भी खुले रहेंगे शेयर बाजार, 10 साल में सिर्फ तीसरी बार; जानिए क्या है वजह

Budget 2025: आमतौर पर शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. लेकिन विशेष परिस्थितियों में इन्हें खोला जाता है. फरवरी 2025 के पहले शनिवार को भी शेयर बाजार खुले रहेंगे.

फरवरी के पहले शनिवार को भी खुले रहेंगे शेयर बाजार, 10 साल में सिर्फ तीसरी बार; जानिए क्या है वजह

Share Market: साल 2025 का फरवरी शेयर बाजार और निवेशकों के लिए खास होने वाला है. क्योंकि फरवरी के पहले शनिवार को शेयर बाजार खुले रहेंगे. पिछले 10 साल के दौरान यह सिर्फ तीसरी बार है. दरअसल, वित्तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा और यह दिन शनिवार है. 

बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों ने सोमवार को जानकारी दी है कि अगले साल एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा. इसलिए यह दिन शनिवार होने के बावजूद दोनों प्रमुख शेयर बाजार कारोबार के लिए खुले रहेंगे. 

जारी हुआ सर्कुलर

दोनों शेयर बाजारों ने अलग-अलग सर्कुलर जारी कर कहा है कि शेयर बाजार 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश होने की वजह से एक फरवरी 2025, शनिवार को कारोबार के लिए खुले रहेंगे. दोनों शेयर बाजारों में सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सामान्य कामकाजी दिनों की तरह कारोबार होगा. 

10 साल में तीसरी बार

आमतौर पर शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. लेकिन विशेष परिस्थितियों में इन्हें खोला जाता है. इसके पहले एक फरवरी, 2020 और 28 फरवरी, 2015 को भी बाजार शनिवार होने के बावजूद बजट के दिन कारोबार के लिए खुले हुए थे. यानी 10 साल के दौरान यह सिर्फ तीसरी बार है जब शनिवार को शेयर बाजार खुले रहेंगे.

वर्ष 2001 में बजट पेश करने का समय शाम पांच बजे से बदलकर सुबह 11 बजे कर दिए जाने के बाद से ही शेयर बाजार हमेशा सामान्य समय के दौरान खुले रहे हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2025 को अगले वित्त वर्ष के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी.

Trending news