Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन कर लें इनमें से एक भी उपाय, कुबेर देव सोने-चांदी से भर देंगे घर!
Dhanteras 2022 Date and Time: धनतेरस का दिन मां लक्ष्मी और कुबेर देव का प्रसन्न करने के लिए बहुत खास होता है. इस दिन किए गए उपाय पूरे साल आप पर धन-दौलत बरसाएंगे.
Dhanteras 2022 Kab Hai: दिवाली आने में बमुश्किल महीना भर बाकी है. 23 अक्टूबर को धनतेरस मनाई जाएगी और इसके बाद दीपों का पर्व दीपावली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. धनतेरस के दिन सोना-चांदी, गाड़ी, घर, बर्तन आदि खरीदा जाता है. ऐसा करने से घर में पूरे साल खूब सुख-समृद्धि रहती है. साथ ही मां लक्ष्मी और कुबेर देव प्रसन्न होते हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र और लाल किताब में धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और कुबेर देव को प्रसन्न करने के कुछ उपाय बताए गए हैं. ऐसा करने से अपार धन-दौलत मिलती है. आइए जानते हैं धनतेरस के प्रभावी उपाय.
धनतेरस के उपाय
- धनतेरस के दिन उत्तर दिशा में भगवान कुबेर की तस्वीर रखकर करें. साथ ही धन और सोना-चांदी भी पूजा में रखें. ऐसा करने से धन-दौलत खूब बढ़ती है.
- धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा करने के बाद चावल के 21 दानों को केसर या हल्दी में रंगकर लाल कपड़े में बांधें और धनवान बनाने की प्रार्थना करते हुए तिजोरी या धन स्थान पर रख लें. इससे घर में कभी पैसों की कमी नहीं होगी.
- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए धनतेरस के दिन बाजार से नई झाड़ू खरीदकर लाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से घर में खूब सुख-समृद्धि रहती है.
- धनतेरस के दिन कमल के फूल पर विरातिज मां लक्ष्मी की धन वर्षा कराती हुई मां लक्ष्मी की तस्वीर घर या दुकान की तिजोरी पर लगाएं. ऐसा करने से आय बढ़ती है.
- मां लक्ष्मी का यंत्र श्री यंत्र घर या दुकान में स्थापित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ है. विधि-विधान से श्री यंत्र की धनतेरस से दिवाली तक पूजा करें और फिर इसे घर या वर्कप्लेस की उत्तर दिशा में लगा दें. इससे हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहेगी.
- धनतेरस के दिन 11 गोमती चक्र खरीदें फिर इनमें चंदन लगाकर पूजा करें. मां लक्ष्मी की भी पूजा करें और लक्ष्मी मंत्रों की जाप करें. फिर गोमती चक्र को संभालकर तिजोरी में रख दें. कभी भी धन की कमी नहीं होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)